featured दुनिया

भारत-चीन के विवाद से क्यों परेशान है ब्रिटेन? पीएम बोरिस जॉनसन का बड़ा बयान..

britain 2 भारत-चीन के विवाद से क्यों परेशान है ब्रिटेन? पीएम बोरिस जॉनसन का बड़ा बयान..

भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद ब्रिटेन तक जा पहुंचा है। जिसकी वजह से आज ब्रिटेन की संसद में ये मुद्दा उठाया गया। जिसको लेकर ब्रिटेन से प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तरफ से बड़ा बयान भी आया है।ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कामंस की बैठक के दौरान कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद फ्लिक डुम्मोंड ने पीएम जॉनसन से भारत-चीन तनाव को लेकर सवाल पूछा। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ब्रिटेन हालात पर करीबी नजर रखे हुए है। दोनों देश बेहद गंभीर और चिंताजनक स्थिति में खड़े हैं।

india vs chaina भारत-चीन के विवाद से क्यों परेशान है ब्रिटेन? पीएम बोरिस जॉनसन का बड़ा बयान..
सदन में फ्लिक डुम्मोंड ने पूछा कि एक तरफ राष्ट्रमंडल का एक सदस्य देश और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत है और दूसरी तरफ लोकतंत्र की हमारी अवधारणा को चुनौती देने वाला देश चीन है। इस तनाव का ब्रिटेन के हितों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?जिसके जवाब में ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि मैं यही अपील कर सकता हूं कि दोनों देश सीमा से जुड़े मुद्दों को आपसी बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश करें। सबसे अच्छी बात यही हो सकती है।आपकतो बता दें, भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद से सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं बल्कि अमेरिका, रूस और जापान जैसे देश भी चिन्तित हैं। क्योंकि सभई जानते हैं।

https://www.bharatkhabar.com/truth-behind-the-emergency-imposed-by-indira-gandhi/

अगर भारत और चीन जैसे बड़े देश आपस में टकराए तो क्या होगा। इसलिए सभी चाहते हैं कि, इस मामले को बाततीत से निबटाया जाय।

Related posts

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर फिर परेशान हुए श्रद्धालु, भीड़ नियंत्रण के इंतजाम पर उठे सवाल

Rahul

Independence Day 2022: आजादी के जश्न पर दिल्ली में इन रूट्स पर रहेगा डायवर्जन, 8 सड़कें बंद

Nitin Gupta

आतंकी मॉड्यूल केस: अदालत ने आरोपियों को 12 दिन की रिमांड पर भेजा

Ankit Tripathi