featured देश

सीबीएसई की10 वीं और 12 वीं की रद्द हुई परक्षाएं, जानें आगे का प्लान..

cbse सीबीएसई की10 वीं और 12 वीं की रद्द हुई परक्षाएं, जानें आगे का प्लान..

कोरोना वायरस के चलते अधर में लटकी सीबीएसई की परीक्षाओं को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। 1 जुलाई से शुरू होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान बोर्ड ने अपने इस निर्णय की जानकारी दी है। साथ ही ये भी बताया है कि अब किस आधार पर स्टूडेंट्स को अंक दिए जाएंगे और रिजल्ट तैयार किए जाएंगे।

cbse class10th exam of math 4da22f3a 327b 11e8 a509 12b0194ead35 सीबीएसई की10 वीं और 12 वीं की रद्द हुई परक्षाएं, जानें आगे का प्लान..
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ बैठक में बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि 10वीं कक्षा का इंटरनल असेसमेंट से रिजल्ट तैयार करना आसान है। लेकिन 12वीं कक्षा के मामले में इस तरह रिजल्ट तैयार करने में दिक्कत आएगी। क्योंकि 12वीं कक्षा के आधार पर आईआईटी, मेडिकल समेत कई अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला होता है। स्कूल के इंटरनल असेसमेंट में कई होनहार छात्र भी पीछे हो सकते हैं।

इसलिए बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को दो विकल्प दिए जाएंगे। उन्हें स्कूल में हुए पिछली तीन परीक्षाओं में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्हें कुछ महीने बाद होने वाली इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने का भी विकल्प दिया जाएगा। स्टूडेंट्स चाहें तो इंप्रूवमेंट एग्जाम देकर अपना स्कोर बेहतर कर सकेंगे।

https://www.bharatkhabar.com/truth-behind-the-emergency-imposed-by-indira-gandhi/
इस तरह सीबीएसई के बच्चों को राहत मिल गई है। क्योंकि लंब सेमय से कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से उनकी परीक्षाएं टाली जा रही थीं। लेकिन अब बच्चों को राहत मिल गई है।

Related posts

अफगानिस्तान: तालिबान ने गजनी पर की चढ़ाई, अब कंधार में मारकाट जारी

pratiyush chaubey

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावः रैलियों का रविवार

kumari ashu

नोटबंदी के बाद से डॉयरेक्ट टेक्स और रबी के फसल में हुआ है इजाफाः जेटली

Rahul srivastava