featured धर्म

कोरोना में भगवान जगन्नाथ यात्रा की अनुमित लेने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा..

sambit patra 1 कोरोना में भगवान जगन्नाथ यात्रा की अनुमित लेने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा..

कोरोना के चलते देश हो या दुनिया कई लॉकडाउन की स्थिति में बनी हुई है। जिसकी वजह से कई सारे सार्वजनिक कार्य रूके हुए हैं। जिसके चलते कोई भी काम नहीं हो पा रहा है।इस बीच 23 जून को उड़ीसा राज्य में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को भी सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति देने के मना कर दिया है। जिसकी वजह से अब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा आज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गये हैं।

jagnath yatra 2 कोरोना में भगवान जगन्नाथ यात्रा की अनुमित लेने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा..
पुरी से लोकसभा चुनाव लड़ चुके संबित पात्रा ने अनुरोध किया है कि वह कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर पुरी की भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पर रोक लगाने वाले अपने आदेश की समीक्षा करे।भाजपा प्रवक्ता ने याचिका दाखिल कर कहा है कि भगवान जगन्नाथ के उन 800 सेवायतों के माध्यम से भक्तों की मंडली के बिना रथ यात्रा आयोजित करने की अनुमति दी जा सकती है।जो सेवायत कोविड टेस्ट में निगेटिव आते हैं।मामले की सुनवाई आज होनी है।पुरी रथयात्रा पर रोक के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई है। क्योंकि कल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जानी है। इसलिए आज सब की नजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है।

https://www.bharatkhabar.com/china-blocking-indian-prime-minister-modis-personal-website-reports-say/
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर हम इस साल रथ यात्रा की अनुमति देंगे तो भगवान जगन्नाथ हमें माफ नहीं करेंगे।महामारी के दौरान इतना बड़ा समागम आयोजित नहीं हो सकता है।न्यायालय ने आगे कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित को ध्यान में रखते हुये इस साल पुरी में रथ यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती।भारत के प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ ने ये फैसला सुनाया था।
अब इसी फैसले को पलटा ने के लि संबित पात्रा सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।

Related posts

भारत के इस हमले के बाद…भारतीय क्रिकेटरों ने कि सेना की सरहाना

bharatkhabar

प्याज के दामों पर अभी स्टॉक लिमिट लगाया तो किसान विरोधी कहलाएं जाएंगे: राम विलास पासवान

Rani Naqvi

कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

Rani Naqvi