featured देश

देश में टूटने लगी कोरोना की कमर, मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की बढ़ी संख्या..

corona virus in india देश में टूटने लगी कोरोना की कमर, मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की बढ़ी संख्या..

करीब 6 महीने से दुनिया पर मौत बनकर बरसे रहे कोरोना ने सबकी रफ्तार को थाम दिया है। और लाखों लोगों की जान ले ली है। तमाम कोशिश करने के बाद भी कोरोना को रोकने की फिलहाल कोई सटिक दवाई नहीं बन सकी है। जिसकी वजह से कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं।इस बीच भारत में भी कोरोना का कहर जारी है। लेकिन कल रात स्वास्थय मंत्रालय की तरफ से एक रिपोर्ट पेश की गई जिसने देश को इस मुसीबत के दौर में राहत दे दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से री आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 55.49 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

corona 1 2 देश में टूटने लगी कोरोना की कमर, मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की बढ़ी संख्या..
पिछले चौबीस घंटे के दौरान सामने आए 15,413 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4,10,461 हो गई है। इनमें से 2,27,755 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 13,254 लोगों की अब तक जान जा चुकी है और 1,69,451 सक्रिय मामले रह गए हैं। इस तरह सक्रिय मामलों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 58,305 ज्यादा है।
जो कि अपने आप में काफी राहत देने वाले आंकड़े हैं।

पिछले चौबीस घंटे के दौरान 13,925 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। हालांकि, इस दौरान 15 हजार से ज्यादा नए मामले भी सामने आए और तीन सौ से अधिक मरीजों की जान भी चली गई। इस दौरान 1,90,730 लोगों की जांच भी हुई है। अब तक कुल 68 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

https://www.bharatkhabar.com/china-blocking-indian-prime-minister-modis-personal-website-reports-say/
इन आंकड़ों के सामने आने के बाद लोगों ने राहत भरी सांस ली है। क्योंकि इस बीच देश में कोरोना के खात्मे के लिए 2 तरह की दवाईयां भी बाजार में उतारी जा चुकी हैं। जिसका काफी अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।

Related posts

उप्रः नवाज के बाद श्रीमद्भागवत कथा पर भी लगी रोक

mahesh yadav

Russia Ukraine War: रूसी हमलों में यूक्रेन के 352 आम नागरिकों की मौत, 14 बच्चे भी शामिल

Rahul

पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन का एक्सीडेंट, सिर पर आई मामली चोट

Breaking News