featured दुनिया

ट्विटर पर झूठ फैलाना चीन को पड़ा भारी, दुनिया के सामने हुआ शर्मसार..

tweeter 2 ट्विटर पर झूठ फैलाना चीन को पड़ा भारी, दुनिया के सामने हुआ शर्मसार..

दुनियाभर को कोरोना नाम की महामारी में फंसाकर अपनी झूठ की दुकान चला रहा है चीन अब बुरी तरह से फंस चुका है। ट्विटर ने चीन के समर्थन में झूठ फैलाने वाले 23 हजार से अधिक अकाउंट्स को डिलीट कर दिया है।

chaina 3 ट्विटर पर झूठ फैलाना चीन को पड़ा भारी, दुनिया के सामने हुआ शर्मसार..
अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने बताया कि ट्विटर पर भ्रामक और सरकार के समर्थन में झूठी बातें फैलाने के आरोप में चीन के 23750 के अलावा रूस के 1152 और तुर्की के 7340 अकाउंट को हटाया गया है।

पिछले साल भी ट्विटर ने चीन के समर्थन वाली 936 अकाउंट को डिलीट किया था। इन अकाउंट्स पर भी पर भी अफवाह फैलाने के आरोप थे।कोरोना वायरस के कारण गिरते साख को बचाने में जुटे चीन के कई राजनयिकों और सरकार समर्थित मीडिया ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थन करने के लिए बड़े पैमाने पर ट्विटर अकाउंट्स को खोला है।

https://www.bharatkhabar.com/sc-refuses-to-petition-54-day-salaries-of-employees/
इनमें से अधिकतर अकाउंट ट्विटर के टर्म और कंडीशन की गाइड लाइन का उल्लघंन कर झूठ फैला रहे हैं। एक ऑस्ट्रेलियाई फर्म ने कहा है कि चीन ने ट्विटर पर अपने देश की स्थिति को सुधारने के लिए 2017 से अभियान चला रहा है। ट्विटर के द्वारा उठाये गये कदम के चलते चीन को दुनिया के सामने शर्मसार होना पड़ रहा है।

Related posts

एचएस फूलका ने ‘आप’से दिया इस्तीफा, आज पार्टी छोड़ने का बताएंगे कारण

Ankit Tripathi

माल्या मामले में ब्रिटिश जज ने कहा- ”बंद आंख से भी दिखता है” माल्या को कर्ज देने में भारतीय अदालत ने तोड़े नियम

rituraj

भाजपा जिलाध्यक्ष की मनमानी से नाराज हुए ABVP कार्यकर्ता, चौहारे पर फूंका पुतला

Shailendra Singh