featured दुनिया

ट्विटर पर झूठ फैलाना चीन को पड़ा भारी, दुनिया के सामने हुआ शर्मसार..

tweeter 2 ट्विटर पर झूठ फैलाना चीन को पड़ा भारी, दुनिया के सामने हुआ शर्मसार..

दुनियाभर को कोरोना नाम की महामारी में फंसाकर अपनी झूठ की दुकान चला रहा है चीन अब बुरी तरह से फंस चुका है। ट्विटर ने चीन के समर्थन में झूठ फैलाने वाले 23 हजार से अधिक अकाउंट्स को डिलीट कर दिया है।

chaina 3 ट्विटर पर झूठ फैलाना चीन को पड़ा भारी, दुनिया के सामने हुआ शर्मसार..
अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने बताया कि ट्विटर पर भ्रामक और सरकार के समर्थन में झूठी बातें फैलाने के आरोप में चीन के 23750 के अलावा रूस के 1152 और तुर्की के 7340 अकाउंट को हटाया गया है।

पिछले साल भी ट्विटर ने चीन के समर्थन वाली 936 अकाउंट को डिलीट किया था। इन अकाउंट्स पर भी पर भी अफवाह फैलाने के आरोप थे।कोरोना वायरस के कारण गिरते साख को बचाने में जुटे चीन के कई राजनयिकों और सरकार समर्थित मीडिया ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थन करने के लिए बड़े पैमाने पर ट्विटर अकाउंट्स को खोला है।

https://www.bharatkhabar.com/sc-refuses-to-petition-54-day-salaries-of-employees/
इनमें से अधिकतर अकाउंट ट्विटर के टर्म और कंडीशन की गाइड लाइन का उल्लघंन कर झूठ फैला रहे हैं। एक ऑस्ट्रेलियाई फर्म ने कहा है कि चीन ने ट्विटर पर अपने देश की स्थिति को सुधारने के लिए 2017 से अभियान चला रहा है। ट्विटर के द्वारा उठाये गये कदम के चलते चीन को दुनिया के सामने शर्मसार होना पड़ रहा है।

Related posts

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की सैलरी मे होगी तीन गुना की बढोत्तरी !

Rahul srivastava

जीरो से कटरीना कैफ का पहला लुक हुआ जारी, बर्थडे पर अनुष्का शाहरुख ने दिया ये गिफ्ट

mohini kushwaha

केजरीवाल के उपवास पर जावड़ेकर का तंज, कहा- ये पाखंड के अलावा कुछ नहीं

Shagun Kochhar