केजरीवाल के उपवास पर जावड़ेकर का तंज, कहा- ये पाखंड के अलावा कुछ नहीं

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का संघर्ष तेज होता जा रहा है. आज किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं और दिल्ली के कई रास्ते बंद हैं. साथ ही कुंडली बॉर्ड पर किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है.
अन्नदाता अपनी लड़ाई लड़ रहा है लेकिन राजनेता राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं. विपक्ष किसानों के पीछे अपनी राजनीति चमकाना चाहता है और सरकार किसानों के आगे झुकने को तैयार नहीं है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी रखा उपवास
दिल्ली के मुख्यमंत्री शुरुआत से ही किसानों के समर्थन में होने की बात कह रहे हैं. इसी के चलते वो किसानों से मिलने के लिये आंदोलन स्थल पर भी पहुंचे थे और अब दिल्ली के सीएम ने किसानों के भूख हड़ताल के साथ आज खुद के उपवास करने की घोषणा की.
जावड़ेकर का केजरीवाल पर निशाना
सीएम अरविंद केजरीवाल के उपवास को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने निशाना साधा है. जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- अरविंद केजरीवाल जी, ये आपका पाखण्ड है. आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर APMC कानून में संशोधन किया जाएगा. नवम्बर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढोंग कर रहे हो. यह कुछ और नहीं बल्कि पाखण्ड ही है.
.@arvindkejriwal जी, ये आपका पाखण्ड है। आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर APMC कानून में संशोधन किया जाएगा। नवम्बर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढोंग कर रहे हो। यह कुछ और नही बल्कि पाखण्ड ही है। @BJP4India
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) December 14, 2020
अरविंद केजरीवाल किसानों के समर्थन में शुरुआत से खड़े हैं. आम आदमी पार्टी ने भारत बंद का भी समर्थन किया था.