featured देश

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू, आतंकियों के छिपे होने की खबर

जम्मू कश्मीर 8 जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू, आतंकियों के छिपे होने की खबर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। दक्षिण कश्मीर के शोपियों जिले में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। दक्षिण कश्मीर के शोपियों जिले में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया था। असल में, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के इनपुट मिलने के बाद शोपियां के रेबन गांव को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू किया है। माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं।

बता दें कि मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रेबेन इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस, सेना के 01 RR और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया और रेबेन इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

https://www.bharatkhabar.com/bjps-election-preparations-begin-in-bihar/

वता दें कि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम जब संदिग्ध स्थान पर पहुंची तो छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और फिर एनकाउंटर शुरू हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच झड़प की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक, दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है।

Related posts

कोरोना की तीसरी लहर से समाज को बचाने लिए तैयार आरएसएस

Shailendra Singh

India Corona Cases Update: देश में बढ़ रहा कोरोना प्रकोप, 24 घंटे में मिले 15,940 केस, 20 लोगों की मौत

Rahul

जरा सी बात पर हिस्ट्रीशीटर ने युवक को बेल्ट से पीटा, पैर में गिरवाकर मंगवाई माफी

Shailendra Singh