featured देश

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू, आतंकियों के छिपे होने की खबर

जम्मू कश्मीर 8 जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू, आतंकियों के छिपे होने की खबर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। दक्षिण कश्मीर के शोपियों जिले में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। दक्षिण कश्मीर के शोपियों जिले में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया था। असल में, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के इनपुट मिलने के बाद शोपियां के रेबन गांव को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू किया है। माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं।

बता दें कि मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रेबेन इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस, सेना के 01 RR और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया और रेबेन इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

https://www.bharatkhabar.com/bjps-election-preparations-begin-in-bihar/

वता दें कि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम जब संदिग्ध स्थान पर पहुंची तो छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और फिर एनकाउंटर शुरू हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम और आतंकवादियों के बीच झड़प की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक, दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है।

Related posts

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन पहुँचे अहमदाबाद, साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

Neetu Rajbhar

पत्नी बेटे संग धोखाधड़ी के मामले में रामपुर से सपा के सांसद आजम खान जेल भेजे गए

Rani Naqvi

यहां देखें सावन 2021 के सभी व्रत और त्योहारों की लिस्ट, इस दिन आएंगे नाग पंचमी, तीज, और रक्षाबंधन का पर्व

Rahul