featured बिहार

बिहार में बीजेपी की चुनावी तैयरियां शुरू, अमित शाह आज करेंगे वर्चुअल रैली

amit shah बिहार में बीजेपी की चुनावी तैयरियां शुरू, अमित शाह आज करेंगे वर्चुअल रैली

बिहार में कोरोना महामारी के बीच चुनाव की आहट सुनते ही बीजेपी ने बिहार की तरफ रूख मोड़ लिया है। बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं

पटना। बिहार में कोरोना महामारी के बीच चुनाव की आहट सुनते ही बीजेपी ने बिहार की तरफ रूख मोड़ लिया है। बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए बीजेपी ने कोरोना महामारी को साइड में रखकर चुनावी तैयारियों में जुट गई है। बिहार में वर्चुअल रैली का एक अलग ही इस्तमाल करने शुरू हो रहा है। इसकी शुरूआत खुद केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह करने जा रहे हैं। इस रैली को बिहार जनसंवाद नाम दिया गया है।

2 लाख लोग सुनेंगे शाह का भाषण!

बता दें कि शाम 4 बजे अमित शाह बिहार की जनता को संबोधित करेंगे। शाह का दावा है कि जिस तरह ये रैली एतिहासिक होगी उसी तरह ये कामयाबी का भी जरिया बनेगी। पहले इस रैली में कुछ 22 जिले के लोग जुड़ने वाले थे लेकिन अब इसमें पूरे बिहार को जोडा जाएगा। इस वर्चुअल रैली में श्रोताओं की संख्या एक लाख से बढ़ाकर 2 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है।

72 हजार LED स्क्रीन लगाए गए

बिहार में अमित शआह की रैली के लिए 72 हजार LED  स्क्रीन लगाए गए हैं जिन पर लोग अमित शाह के संबोधन को सुनेंगे। ये स्क्रीन 72 हजार बूथों पर लगाई गई है। ये स्क्रीन उन लोगों के लिए लगाई गई है जो स्मार्ट फोन इस्चमाल नहीं करते। इस रैली को सियासी रंग और मंच के साथ तैयार किया गया है। इसे देख कर लोगों को लगेगा कि वो अमित शाह को अपने सामने सुन रहे हैं। इस मंच पर बीजेपी के सभी छोटे बड़े नेताओं को जगह दी गई है। चर्चा है कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, संजय जायसवाल समेत बिहार बीजेपी के दिग्गज चेहरे दिख सकते हैं।

https://www.bharatkhabar.com/villages-of-maharashtras-will-now-have-lockdown-every-year/

सोशल डिस्टेंसिंग पर भी नजर

बीजेपी नेताओं ने 72 हजार बूथों पर अमित शाह का भाषण सुनाने की तैयारी कर रखी है। हर विधानसभा क्षेत्र में 4-5 हजार लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का टारगेट है। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी कीमत पर सभा स्थल पर 50 लोगों से अधिक की भीड़ ना हो। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता अमित शाह को सुनने आने वाले लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करेंगे।

नीतीश कुमार भी शुरू करेंगे वर्चुअल रैली

इस बीच बीजेपी की पहल के बाद राज्य के सीएम और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भी ऑनलाइन रैली करने का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने ऐलान किया कि 7 जून से लेकर 13 जून के बीच हर दिन नीतीश अलग-अलग जिलों में वर्चुअल रैली करेंगे। इसमें फेसबुक, यू-ट्यूब के माध्यम से वह हर दिन अलग-अलग जिलों के लोगों से जुड़ेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे।

बीजेपी के काउंटर में आरजेडी की भी रैली

इस बीच अमित शाह की वर्चुअल रैली को देखते हुए बिहार का सियासी पारा गरमा गया है। राज्य की प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी ने कहा है वह भी बीजेपी की रैली के काउंटर में गरीब अधिकार दिवस मनाएगी।

Related posts

पंचायत दिवस पर उत्तराखंड की 10 पंचायतों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

Saurabh

रियो पैराओलंपिक में देंवेन्द्र ने जीता गोल्ड, अपना ही विश्व रिकार्ड तोड़ा

shipra saxena

किसानों की धान की फसल बर्बादी के कगार पर

rituraj