featured यूपी

जरा सी बात पर हिस्ट्रीशीटर ने युवक को बेल्ट से पीटा, पैर में गिरवाकर मंगवाई माफी

जरा सी बात पर हिस्ट्रीशीटर ने युवक को बेल्ट से पीटा, पैर में गिरवाकर मंगवाई माफी

लखनऊः सरोजनीनगर इलाके में उस वक्त लोग सहम गए जहां एक हिस्ट्रीशीटर ने ज़रा सी गलती पर युवक चमड़ी बेल्ट से पीटकर उधेड़ दी। इसके बाद आरोपित ने युवक को अपने पैरों पर गिरवाकर माफी मांगवाई और पूरे मोहल्ले के समाने युवक की बेइज्जती कर दी। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर के साथियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो तैयार उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब यह वीडियो कमिश्नर के समाने पहुंचा तो आनन-फानन सरोजनीनगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व उसके साथियों पर केस दर्जकर दबिश दी, लेकिन आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लग सके।

दरअसल, सरोजनीनगर के लोगों का कहना है कि आशियाना थाने से लूट की वारदात में जेल जा चुके अर्सलान मोहल्ले में अपना खौफ कायम रखना चाहता है। इसके लिए वह मोहल्लों के लोगों से बेवजहा उलझता रहता है। अर्सलान के अलावा उसका भाई फैजान भी मारपीट में शामिल रहता है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में अर्सलान एक युवक को बेल्टों से पीटता हुआ दिखाई पड़ा। वीडियो में अर्सलान के साथ दो लोग मारपीट में नज़र आ रहे थे। जब यह वीडियो पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर तक पहुंचा तो उन्होने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। फिर कड़ी मशक्कत के बाद सरोजनीनगर पुलिस ने पीडित की पहचान बिजनौर निवासी इमदाद के रुप की बताई है । इसके अलावा पुलिस ने मारपीट करने वाले अर्सलान और फैजान को भी चिन्हित किया। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक, इस घटना के एक आरोपित और भी शामिल है। जिसका नाम शादाब है। बताया कि शादाब ने मारपीट का वीडियो तैयार किया था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

Related posts

वक्फ बोर्ड मामलाः CBI के कटघरे में खड़े होंगे आजम खान!

kumari ashu

पर्सीवरेंस रोवर से भेजी गई पहली ऑडियो रिकॉर्डिंग, नासा ने जारी की वीडियो

Shagun Kochhar

पीएनबी घोटला: सुप्रीम कोर्ट में उठी एसआईटी जांच की मांग, केंद्र ने किया विरोध

Vijay Shrer