featured देश

वित्त मंत्री के 20 लाख करोड़ के एलान के बाद पीएम मोदी का आया रिएक्शन जानिए क्या कुछ खास कहा..

modi scaled वित्त मंत्री के 20 लाख करोड़ के एलान के बाद पीएम मोदी का आया रिएक्शन जानिए क्या कुछ खास कहा..

महामारी कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसकी वजह से लगातार देश की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है। बत्तर हो,ते हालातों को देखते हुए आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश के वासियों के लिए 20 लाख करोड़ रूपये का एलान किया गया।

nirmla 1 वित्त मंत्री के 20 लाख करोड़ के एलान के बाद पीएम मोदी का आया रिएक्शन जानिए क्या कुछ खास कहा..
जिसकी पूरे देशभर में तीरीफ हो रही है। देश की वित्त मंत्री की घोषणा के बाद पीएम मोदी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आयी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा आज की गई घोषणाएं व्यवसायों विशेषकर एमएसएमई (MSMEs) की समस्याएं हल करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेंगी। घोषित कदम लिक्विडिटी को बढ़ावा देंगे, उद्यमियों को सशक्त बनाएंगे और उनकी प्रतिस्पर्धी भावना को मजबूत करेंगे।

पीएम मोदी के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से भी प्रतिक्रिया आयी जिसमें उन्होंने कहा कि,मैं पीएम नरेंद्र मोदी और वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण को COVID-19 की चुनौतियों का सामना करने के लिए इन अभूतपूर्व कदमों के जरिए एमएसएमई की सहायता करने के लिए धन्यवाद देता हूं।

यह पीएम नरेंद्र मोदी की हमारी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने, छोटे व्यवसायों की मदद करने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस तरह लोगों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।वित्त मंत्रील के एलान से देश में नई उम्मीद की किरण देखेने को मिली है।

https://www.bharatkhabar.com/nirmala-sitharaman-reveals-the-nuances-on-the-economic-package-of-20-lakh-crores/
जो आने वाले बुरे समय में एक रामवाण इलाज साबित होगी।आपको बता दें, कोरोना के चलते देश में चौथा लॉकडाउन 18 से शुरू होने जा रहा है। जो पिछले लॉकडाउन के मुकाबले अलग होगा।इसकी जानकारी पीएम मोदी ने कल देश के नाम संबोधन में दी थी।

Related posts

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया और अलीगढ़ हिंसा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi

कोरोना: पीएम मोदी की आज मुख्यमंत्रियों संग हाई लेवल मीटिंग, ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल

pratiyush chaubey

फारूक अब्दुल्ला को दिया हंसराज ने जवाब, भारत चाहे तो पीओके पर कर सकता है कब्जा

Breaking News