featured देश

कोरोना: पीएम मोदी की आज मुख्यमंत्रियों संग हाई लेवल मीटिंग, ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल

vc of pm modi e1615983268306 कोरोना: पीएम मोदी की आज मुख्यमंत्रियों संग हाई लेवल मीटिंग, ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल

कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 1 लाख 26 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जहां बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। कोरोना से निपटने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई। जिसमें कोरोना की विकराल स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा होगी।

ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल

आज शाम 6:30 बजे होने वाली बैठक में कोरोना से जुड़े मुद्दों और टीकाकरण पर भी चर्चा होगी।  बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं होंगी। और राज्य के मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जगह पीएम के साथ बैठक में शामिल होंगे।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति गंभीर है, राज्य के हालात बदतर होते जा रहे है। पिछले चार दिनों से राज्य में लगातार 50 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 31 लाख 73 हजार के पार पहुंच चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 89,907 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 322 लोगों की मौत हुई है। राज्य में मृतकों की संख्या 56 हजार 652 पहुंच गई है। और अबतक 80 लाख से ज्यादा लोगों को टीका भी दिया जा चुका है।

देश में कोरोना की स्थिति

कुल कोरोना केस- 1 करोड़ 29 लाख 28 हजार 574

कुल डिस्चार्ज- 1 करोड़ 18 लाख 51 हजार 393

कुल एक्टिव केस- 9 लाख 10 हजार 319

कुल मौत- 1 लाख 66 हजार 862

कुल टीकाकरण- 9 करोड़ 1 लाख 98 हजार 673

Related posts

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर मोदी, करेंगे कई योजनाओं का शुभारंभ

Rahul srivastava

जानिए: आर डी बर्मन के अनसुने पहलूओं बारे में, कैसे बने मशहूर संगीतकार

rituraj

KGMU के डॉक्‍टर की कोरोना से मौत, लखनऊ में रविवार को रहेगा लॉकडाउन

Shailendra Singh