featured दुनिया

दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक देश ने ईद पर 5 दिन का कर्फ्यू लगाने का क्यों किया एलान..

mkka 2 दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक देश ने ईद पर 5 दिन का कर्फ्यू लगाने का क्यों किया एलान..

महामारी कोरोना से पूरी दुनिया परेशान हो चुकी है। चाहकर भी कोरोना की कोई दवाई नहीं बन पा रही है। इस बीच पूरी दुनिया की हालत लॉकडाउन जैसी है।

saud i1 दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक देश ने ईद पर 5 दिन का कर्फ्यू लगाने का क्यों किया एलान..

कोरोना से और लोगों को बचाने के लिए बड़े-बड़े देशों को लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है।इस बीच रमजान के पाक महीने के बाद पड़ने वाली मीठी ईद यानि की ईद -उल -फितर पर दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक देश ने कर्फ्यू का एलान करके सबको चौंका दिया है।

आपको बता दें ऊदी अरब में ईद के मौके पर भी कर्फ्यू रहेगा। सऊदी अरब में ईद की पांच दिनों की छुट्टियों के दौरान पूरे देश में 24 घंटों का कर्फ्यू लागू रहेगा।

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र सऊदी अरब के अंतरिक मंत्रालय ने कर्फ्यू का ऐलान किया है।
सऊदी सरकार ने घोषणा की है कि रमजान महीने के आखिर में ईद उल फितर के साथ 23 मई से 27 मई तक पूरे देश में 24 घंटे का कर्फ्यू लगाया जाएगा।

5 दिनों तक चलने वाले इस कर्फ्यू में कोई भी ढील या रियायत नहीं दी जाएगी और ये पूर्ण लॉकडाउन होगा।
फिलहाल सऊदी अरब में जिस तरह से कमर्शियल और बिज़नेस प्रतिष्ठान खुले हैं वो अपने समयानुसार और नियमानुसार जारी रहेंगे।

सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक लोग अपने जरूरी कामों से घर के बाहर निकल सकते हैं. ईद से पहले तक सभी लोग पुराने आदेश के मुताबिक रोज़मर्रा की आवाजाही को बरकरार रख सकेंगे।

लेकिन ये छूट मक्का में नहीं मिलेगी। अकेले इस शहर में ही 9 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं।देश में ये शहर कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। सऊदी सरकार लगातार देश में लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग और लॉकडाउन से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील कर रही है।

सऊदी अरब में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। देश में 12 मई को 1,900 नए मामले सामने आए जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 264 हो चुकी है।

https://www.bharatkhabar.com/nirmala-sitharaman-reveals-the-nuances-on-the-economic-package-of-20-lakh-crores/
देश में अब तक 15,000 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक लगभग 43 हजार केस सामने आ चुके हैं।
इन सभी स्थितियों को देखते हुए सउदी की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है।

Related posts

आज घरेलू शेयर बाजार में सुस्त शुरूआत, इन शेयरों में दिखी गिरावट

Rahul

यूक्रेन के राजदूत से लाल किले के पास सेल्फी के बहाने झपटा आईफोन

Rani Naqvi

ट्रंप टावर के बाहर संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप

shipra saxena