featured देश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसे समझाया पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज का गणित

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के फंसे कर्ज के लिए यूपीए सरकार को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद उसकी बारीकियों को बता रही हैं।

  • 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर निर्मला सीतारमण ने बताई बारीकियां
  • देसी ब्राड्स को वैश्विक बनाने पर जोर
  • पीएम के भाषण में 5 स्तभों का जिक्र
  • पीएम के आत्मनिर्भर शब्दों का विजन रखा है
  • देश में पीपीआई वेंटीलेटर का निर्माण हो रहा है
  • लोगों के खाते में सीधे मदद पहुंचा रहे हैं
  • मंत्री कृषि क्षेत्र में भी सुधार लाएं
  • पैकेज के जरिए देश को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश
  • सुधारों के लिए नए भारत का निर्माण
  • गरीबों के लिए सीधे खाते में पैसा पहुंचाने की कोशिश
  • आयुष्मान भारत से गरीबों की हालत सुधरेगी
  • आवास योजना, उज्जवला योजना से लाभ दिया
  • लॉकडाउन में भी किसानों तक मदद पहुंचाई
  • देश में बिजनेस करने को आसान बनाया है
  • गरीब को आनाज और दालें बांटी गई
  • 41 करोड़ खातों में सीधे मदद पहुंचाई गई
  • 5 आधार पर भारत को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा
  • अगले कुछ दिन तक पैकेज के बारे में जानकारी दी जाएगी
  • दिव्यांग बुजुर्गों को भी सहायता दी गई
  • जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी आनाज दिया
  • 18 हजार करोड़ रूपये आयकर रिफंड से मिले
  • MSME को बिना गारंटी का 3 लाख का लोन दिया गया
  • आरबीआई आने वाले दिनों में बाजार में और पैसा लाएगा
  • 5 लाख तक के रिफंड क्लेम निपटाए
  • 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त आनाज दिया
  • 15 हजार सेकम सैलरी वालों को सरकारी सहायता
  • सैलरी का 24 फीसदी सरकार पीएफ में जमा करेगी
  • MSME के लिए 6 बड़े कदम उठाए गए
  • संकट में फंसे MSME के लिए 20 हजार करोड़
  • 2 लाख MSME को फायदा मिलेगा
  • मंदी से गुजर रहे रोजगार को योजना से फायदा मिलेगा 
  • MSME के लिए10 हजार करोंड़ का फंड ऑफ फंड्स
  • कारोबार बढ़ाने वाली कंपनियों को मदद करेगा
  • ज्याद निवेश के बावजूद MSME का दर्जा बना रहेगा
  • हर सेक्टर में लगी MSME को योजना से फायदा
  • 1 करोड़ के निवेश का कंपनियों को फायद मिलेगा
  • MSME को ई मार्केट से जोड़ा जाएगा
  • इससे हर उद्दोग को फायदा मिलेगा
  • 72 लाख 22 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगी 
  • NBFC के लिए 30 हजार करोड़ का फंड
  • गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की मदद की जाएगी
  • स्कीम से हाउसिंग सेक्टर को बल मिलेगी 
  • बिजली कंपनियों को 90 हजार करोड़ की नगदी
  • नगदी की कमा से झूज रही है बिजली कंपनियां
  • सड़क, रेलवे, हाइवे का काम कर रही कंपनियों को राहत
  • कंस्ट्रक्शन कंपनियों को 6 महीने की राहत मिलेगी 
  • बिल्डरों को भी काम पूरा करने का वक्त दिया जाएगा
  • प्रॉजेक्ट पूरा करने में 6 महीने की छूट दी जाएगी
  • TDS और TCS की कटौती से 50 हजार करोड़ का फायदा
  • ट्रस्ट LLP को रिफंड तुरंत दिया जाएगा
  • RERA की उम्र सीमा बढ़ाई जाएगी
  • मार्च 2021 तक TDS और TCS में 25 फीसदी की कटौती
  • ऑडिट की तारीख बढ़ाकर 31 अक्टूबर की गई
  • विवाद से विश्वास स्कीम 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाई गई
  • आयकर रिर्टन की तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर की गई
  • 10 करोड़ का निवेश करने वाली कंपनी लघु उद्दोग में आएगी
  • फंड से MSME रूका हुआ काम शुरू कर पाएगी

Related posts

यूपी में अगले 48 घंटे में हो सकती है भारी बारिश, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

Shailendra Singh

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आपराधिक मानहानि ‘सभी चोर मोदी’ मामले में गुजरात की अदालत में पेशी

Rani Naqvi

मेरठ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड एक दिन में आये 45 नये केस..

Mamta Gautam