featured यूपी

आगरा में सामने आई जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही, शक्ल दिखाए बिना दूसरे परिवार से करा जिया शव का अंतिम संस्कार

शव आगरा में सामने आई जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही, शक्ल दिखाए बिना दूसरे परिवार से करा जिया शव का अंतिम संस्कार

मेरठ से शानू भारती की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के आगरा में जिला प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग भी बराबर का भागीदार है।

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में जिला प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग भी बराबर का भागीदार है। जिला प्रशासन आगरा में कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने में नाकाम नजर आ रहा है। उसके ऊपर से इस तरह की लापरवाही कि शव किसी परिवार का और अंतिम संस्कार किसी और परिवार से कराया। आगरा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही के चलते दूसरे परिवार से करा दिया दूसरे शव का अंतिम संस्कार।

बता दें कि मामला  खवासपुरा शाहगंज और केदार नगर शाहगंज का है जहां  शव का चेहरा दिखाए बिना ही परिवार को मृतक बता दिया था। जब पोस्टमार्टम गृह पर खवासपुरा शाहगंज का परिवार शव लेने पहुंचा तो उससे पहले ही  जिला प्रशासन केदार नगर शाहगंज के परिवार को शव दे चुका था, और बिना चेहरा दिखाए बिना ही अंतिम संस्कार करा चुका था। 

https://www.bharatkhabar.com/rajat-was-killed-by-his-wife-with-boy-friend/

वहीं मामले का खुलासा तब हुआ तब खवासपुरा शाहगंज के परिवार को शव नहीं मिला। शव लेने की जद्दोजहद में परिवार जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहा है। जो शायद किसी हद तक सही भी है। क्योंकि अंतिम समय में जब किसी परिवार को उनके परिवार के सदस्य का शव न मिले तो उस परिवार का जिला प्रशासन पर सवाल उठाना और आरोप लगाना जायज़ है।

Related posts

बिहार: पत्रकार हत्याकांड में मुख्य आरोपी लड्डन का सरेंडर

bharatkhabar

फैजाबाद डाकघर को लखनऊ रीजन में मिला पहला स्थान

Shailendra Singh

टीका लगने के बाद भी हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पाॅजिटिव, अंबाला कैंट में भर्ती

Trinath Mishra