featured #Meerut यूपी

मेरठ के सूरजकुंड शमशान घाट पर कल से खड़ी एम्बुलेन्स के अंदर कोरोना मरीज की लाश, नहीं आई कोई मेडिकल टीम

मेरठ 4 मेरठ के सूरजकुंड शमशान घाट पर कल से खड़ी एम्बुलेन्स के अंदर कोरोना मरीज की लाश, नहीं आई कोई मेडिकल टीम

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना मरीज़ों का आकंड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के मामले में हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं।

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना मरीज़ों का आकंड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के मामले में हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं। मेरठ उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना मरीज़ों का आकंड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के मामले में हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं। मेरठ जिला प्रशासन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर सीएम की फटकार के बाद भी कोई असर नहीं है। मेरठ महकमा अपनी ज़िम्मेदारी समझने को तैयार नहीं है। लगातार मेरठ अस्पताल से लापरवाही की खबरे आ रही हैं। कभी मेडिकल कॉलेज में स्टाफ न होने की तो कभी अस्पताल में सफाई कर्मी न होने की।

बता दें कि मेरठ के सूरजकुंड शमशान घाट पर कल से एक एम्बुलेंस खड़ी है। जिसमें कोरोना मरीज का शव मौजूद है। लेकिन उस लाश को कोई बाहर निकालने  वाला नहीं है। क्योंकि कल रात से इस शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कोई भी मेडिकल टीम नहीं आई है। एम्बुलेंस में कल से रखी हुई लाश भी इंतेजार कर रही है कि कोई आए और उस शव को निकाल कर उसका अंतिम संस्कार करे। 

https://www.bharatkhabar.com/big-negligence-of-district-administration-revealed-in-agra-cremation-of-dead-body-with-other-family/

इससे पहले मेरठ से मेडिकल कॉलेज में स्वस्थ्य विभाग और सफाई कर्मियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली थी। जिसमें वहां मरीज़ों का इलाज करने के लिए न तो डॉक्टर मौजूद थे और म ही सफाई कर्मी। मरीज़ों न दवाई दी जा रही थी और ही खाने के लिए टाइम पर खाना। इस लापरवाही के बाद यूपी के सीएम ने फटकार लगाई थी लेकिन उसके बाद फिर से इस तरह ही लापरवाही देखने को मिल रही है।

Related posts

मुम्बई में सीएम रावत से उद्योगपति पवन गोयनका, आदि गोदरेज, मोहनदास पाई, अजय पिरामल ने की मुलाकात

Rani Naqvi

CM केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन, ‘मां को गाली दी, माफी मांगो’

Pradeep sharma

विपक्ष पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री योगी, सपा शासन को बताया महाभारत का कलयुगी अवतार, कहा- बसपा, कांग्रेस ने किया आस्था से खिलवाड़

Saurabh