featured धर्म यूपी

जेठ माह के पहले बड़े मंगल में हनुमान जी की विशेष पूजा आराधना, दूर होते हैं सारे दोष, लखनऊ में है विशेष महत्व

hanuman.jpg .jpg 3 जेठ माह के पहले बड़े मंगल में हनुमान जी की विशेष पूजा आराधना, दूर होते हैं सारे दोष, लखनऊ में है विशेष महत्व

लखनऊ से राहुल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

बजरंग बली के भक्तों के लिए जेठ माह में आने वाला बड़ा मंगलवार बहुत ही महत्व रखता है। यूं तो बजरंग बली के भक्तों के लिए हर मंगलवार अहम होता है।

लखनऊ। बजरंग बली के भक्तों के लिए जेठ माह में आने वाला बड़ा मंगलवार बहुत ही महत्व रखता है। यूं तो बजरंग बली के भक्तों के लिए हर मंगलवार अहम होता है। इस मंगलवार को लखनऊ में ज्यादा महत्व दिया जाता है। जेठ महा में आने वाला मंगल बेहद खास होता है। माना जाता हे कि इस माह में आने वाले मंगलवार को भगवान हनुमान अपने भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं। माना जाता है कि भगवान श्रीराम से हनुमान जी की पहली मुलाकात जेठ माह के मंगल के दिन ही हुई थी इसीलिए बड़ा मंगल मनाया जाता है।

hanuman.jpg 2 जेठ माह के पहले बड़े मंगल में हनुमान जी की विशेष पूजा आराधना, दूर होते हैं सारे दोष, लखनऊ में है विशेष महत्व

बता दें कि लखनऊ में इस माह के मंगलवार को इसलिए ज्यादा अहमियत दी जाती है। क्योंकि भगवान राम के भाई लक्ष्मण ने लखनपुरी नाम की एक नगरी बसाई थी। जो अब लथनऊ के नाम से जानी जाती है। जिसके कारण यहां जेठ माह में अलग ही भक्ति भाव की छटा देखने को मिलती है। यहां हर मंगलवार को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन जेठ महा के मंगलवार को किसी त्योहार की तरह मनाया जाता है। यूं तो लखनऊ अपनी उर्दू भाषा और तमाज तहजीब के लिए जाना जाता है लेकिन आज के दिन यह नगरी पूरी तरह से भगवान हनुमान के रंग में रंग जाती है। पूराने समय में इस पर्व में लखनऊ ते नवाब नवाब भाग लेते थे, और आज भी नवाब दौर के अवध के नवाब इस पर्व में बढ-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इस महाने में आने वाले मंगलवार लखनऊ के नवाबों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। इस अवसर पर लोग एक दूसरे को किसी बड़े पर्व की तरह शुभकामनाएं देते हैं।

hh जेठ माह के पहले बड़े मंगल में हनुमान जी की विशेष पूजा आराधना, दूर होते हैं सारे दोष, लखनऊ में है विशेष महत्व

इतना ही नहीं लखनऊ में जेठ माह के बड़े मंगल को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। शहर के हनुमान मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं का तांता लगता है। अलीगंज कपूरथला स्थित नए हनुमान मंदिर, हनुमान सेतु मंदिर, ठाकुरगंज के मां पूर्वी देवी सिद्धपीठ मंदिर, बाघमबारी सिद्ध पीठ, हजरतगंज हनुमान मंदिर आदि ढेर सारे मंदिरों में भक्त दर्शन का अपने कष्टों को दूर करते हैं। हनुमान सेतु मंदिर के आचार्य चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया लॉकडाउन की वजह से इस बार मंदिर में पहली बार दर्शन पूजन की व्यवस्था नहीं रहेगी। मंदिर बंद रहेंगे, लेकिन नित्य की भांति आरती पूजन होगा।

hanuman 4 जेठ माह के पहले बड़े मंगल में हनुमान जी की विशेष पूजा आराधना, दूर होते हैं सारे दोष, लखनऊ में है विशेष महत्व
अलीगंज के ज्योतिषी पंडित राजेश शर्मा भृगु ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष  ने बताया कि हनुमान जी कलयुग में सर्वाधिक पूजे जाने वाले देवता है। इनकी पूजा तत्काल फल देने वाली है। हनुमान भक्त व्रत रखकर सुंदरकांड का पाठ करें। लाल वस्त्र, लाल चंदन, लाल फूल, सिंदूर चमेली के तेल का लेप, तुलसी पत्र, बेसन के लड्डू और बूंदी से ये शीघ्र प्रसन्न होते है। जेठ माह में हनुमान जी की विशेष पूजा आराधना से मंगल ग्रह संबंधी दोष दूर होते है। भक्त सुबह 6:30 बजे से लेकर रात 9:00 बजे के बीच सुंदरकांड पाठ कर सकते हैं।

hanuman 5 जेठ माह के पहले बड़े मंगल में हनुमान जी की विशेष पूजा आराधना, दूर होते हैं सारे दोष, लखनऊ में है विशेष महत्व

वहीं यूपी के प्रसिद्ध मंदिरों में अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर, प्रयागराज का लेटे हुए भगवान हनुमान की प्रतिमा वाला प्राचीन मंदिर, वाराणसी में श्री संकटमोचन मंदिर, चित्रकूट में सीतापुर में हनुमान धारा का हनुमान मंदिर और हरदोई जिले के हत्याहरण तीर्थ में संकटमोचन हनुमान मंदिर सभ लॉकडाउन की वजह से बंद हैं।

Related posts

दर्दनाक हादसा: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड, अब तक 2 की मौत, 5 लोग अभी भी मलबे में दबे

Rahul

पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे तेजप्रताप दी वेडिंग की तैयारियां, सज रहा है घर

mohini kushwaha

कतर में पीएम मोदी ने खाया भारतीय कामगारों के संग खाना

bharatkhabar