#Meerut featured यूपी

भारत खबर की खबर का असर, मेरठ मेडिकल कॉलेज में लगाए गए 32 नए कैमरे, प्रमुख सचिव टी. वेंकटेश पहुंचे मेरठ

meerut भारत खबर की खबर का असर, मेरठ मेडिकल कॉलेज में लगाए गए 32 नए कैमरे, प्रमुख सचिव टी. वेंकटेश पहुंचे मेरठ

कोरोना से बिगड़ी मेरठ की स्थिति संभालने लखनऊ से अफसर, प्रमुख सचिव टी. वेंकटेश मेरठ पहुंचे हैं।

मेरठ। कोरोना से बिगड़ी मेरठ की स्थिति संभालने लखनऊ से अफसर, प्रमुख सचिव टी. वेंकटेश मेरठ पहुंचे हैं। साथ ही आईजी पीटीएस लक्ष्मी भी मेरठ पहुंचें और बचत भवन में कमिश्नर, डीएम, सीएमओ के साथ  बैठक की। नोडल अधिकारी टी. वेंकटेश ने कहा-जहाँ भी खामिया मिली हैं वहां अधिकारियों की जिम्मेदारी होंगी। बता दें कि भारत खबर की ओर से दिखाई गई अस्पतालों की गंदी हालत की तस्वीरों और वायरल वीडियो पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए। 

मेरठ अस्पताल भारत खबर की खबर का असर, मेरठ मेडिकल कॉलेज में लगाए गए 32 नए कैमरे, प्रमुख सचिव टी. वेंकटेश पहुंचे मेरठ

क्योंकि मेरठ मेडिकल कॉलेज की हालत इतनी गंदी थी कि वहां न तो कोई डॉक्टर इलाज के लिए था और न ही कोई सफाईकर्मी सफाई के लिए। जिसके बाद वहां की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगी और उसके बाद भारत खबर ने इस खबर को दिखाया जिसके बाद मेरठ के मेडिकल कॉलेज में 32 नए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए।

https://www.bharatkhabar.com/bjp-metropolitan-president-of-meerut-mukesh-singhals-pso-vibhanshu-bashistha-died-due-to-corona-death-toll-10/

उसके बाद उन्होंने बताया कि अधिकारी, डी एम मेरठ ने बताया मेडिकल कॉलेज में 32 नए सीसीटीवी कैमरा लगे। कोविड वार्ड में भी कैमरे लगाए गए। मेरठ में अब तक कोरोना से 14 मौतें हो चुकी हैं। मेरठ में 245 केस मिले हैं, 66 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 52 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं।

Related posts

17जून को मनायी जाएगी योगिनी एकादशी, जानिए कब और कैसे करें पूजा?

Mamta Gautam

ब्रिटेन में गांधी जी के चश्में की नीलामी, कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

Rozy Ali

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया प्रदेश के पहले डॉप्लर रडार का उद्घाटन, ये लोग रहे मौजूद

Aman Sharma