featured देश

ब्रिटेन में गांधी जी के चश्में की नीलामी, कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

mk gandhi mahatma ब्रिटेन में गांधी जी के चश्में की नीलामी, कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

राष्ट्रपति महात्मा गांधी के चश्में की नीलामी हुई है। जिसकी कीमत को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ब्रिटेन के ब्रिस्टल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चश्मे की शुक्रवार को ऑनलाइन निलामी हुई।

Mahatma Gandhi ब्रिटेन में गांधी जी के चश्में की नीलामी, कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..
महात्मा गांधी के इस चश्मे की निलामी ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन्स एजेंसी की ओर से हुई, जिसे एक अमेरिकी कलेक्टर ने 2 करोड़ 55 लाख रुपये में खरीदा। माना जा रहा है कि उन्हें महात्मा गांधी ने पहना था और बाद में एक परिवार को बतौर तोहफा दे दिया था। चश्मे की बोली करीब 9.77-14.66 लाख रुपये तक पहुंचने की संभावना थी, लेकिन यह दो करोड़ रुपये से ज्यादा में बिका ।इस चश्मे के मालिक ब्रिस्टल के मैनगॉट्सफील्ड के बुज़ुर्ग का कहना है कि नीलामी से मिले पैसे को वो अपनी बेटी के साथ बाँटेंगे। कहा जाता है कि गांधी को ये चश्मा उनके चाचा ने उस वक्त दिया था जब वो दक्षिण अफ्रीका में काम कर रहे थे. ये 1910 से 1930 के बीच का दौर था।

“चश्मे के मालिक बुज़ुर्ग व्यक्ति के लिए ये नीलामी उनके लिए अच्छी बात है क्योंकि शायद वो हाल में मुश्किल दौर से गुज़रे हैं और इस राशि से उन्हें काफ़ी मदद होगी।””हमें खुशी है कि गांधी के चश्मे को एक नया ठिकाना मिला और इस काम में हम मददगार हुए। ये नीलामी हमारे लिए एक नया रिकॉर्ड तो है ही बल्कि ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण भी है।”

नीलामी का मूल्य देखकर उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा । यह अद्भुत नीलामी थी। ऐसी जिसकी हम कल्पना करते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चश्मों के नए अनाम मालिक दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड के साउथ ग्लूसेस्टरशायर के मंगोट्सफील्ड के एक वृद्ध हैं जो अपनी बेटी के साथ मिलकर 2,60,000 पाउंड का भुगतान करेंगे।

https://www.bharatkhabar.com/bombay-high-court-quashes-the-fir-in-tablighi-jamaat-case-criticizes-media/
महात्मा गांधी के चश्में की नीलामी को लेकर खूब चर्चा हो रही है और उनके कामों को भी खूब याद किया जा रहा है।

Related posts

इस दिवाली खरीदे गोबर से बने दीये और गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति

Samar Khan

Good News: जल्द ही कोरोना से मुक्त होगा यूपी का ये जिला, 24 घंटे में सिर्फ 57 नए मरीज

Shailendra Singh

देश में बीते 24 घंटो में 75,083 नए कोरोना केस आए सामने, 1,053 मौत

Samar Khan