Breaking News featured धर्म

इस दिवाली खरीदे गोबर से बने दीये और गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति

गोबर से बने दीये

डबवाली: गाय के गोबर से खाद और बायो गैसे बनने के बारे में तो सभी ने सुना होगा, लेकिन इस दिवाली गाय के गोबर से बने दीये, लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती की मूर्तियां भी मिलेगी। इस दिवाली गाय के गोबर से बने उत्पाद आप अपने घर ला सकते हैं। इन सभी उत्पादों से भारतीय संस्कृति की झलक के साथ प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का एक मौका मिलेगा।

इस त्यौहार के सीजन में इस प्रकार के उत्पादों से एक नई पहल की शुरुआत शहर के वार्ड-7 के सुंदर नगर के गौ पालन करने वाले चद्रभान ने की हैं। चद्रभान ने बताया कि उनका पैतृक गांव बरवाला हिसार में हैं। और उन्होंने 5 साल पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाना शुरू किया वहां पर उन्होंने गौ-रक्षा का संकल्प लिया और मात्र 2 गायों से गौ पालन का कार्य शुरू किया। जो अब फल फूल रहा हैं। साथ ही बताया कि भारतीय संस्कृति, गौ-रक्षा और स्वदेशी अभियान को बढ़ाने के लिए अब उन्होंने गाय के गोबर से दीये, पूजा की थाली, लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती की मूर्तियां बनानी शुरू कर दी।

गोबर से बने दीये गोबर से बने दीये

पूजा अर्चना से इसका शुभारंभ किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहनगर संघ चालक एमके दुआ, नगर प्रमुख राजकुमार गर्ग, सेवा भर्ती, पंजीकृत हरियाणा के नगर अध्यक्ष विजय मिश्र, प्रचार सचिव सुदेश आर्य, सूबे सिंह, मनजीत, मनोज सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने दर्शन कुमार के कार्य को सराहा।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्री के पहले दिन इस कार्य का पूजा के साथ शुभारंभ किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी उत्पाद बनाने के लिए गोबर के साथ ग्वार गम, लकड़ी का बरुदा और कुछ चिकनी मिटटी मिलाई जाती हैं। पशुपालन कर गाय का गोबर इकट्ठा कर ये सभी उत्पाद बनाये जाते हैं। इन सभी उत्पादों को बनाने के लिए उन्होंने फर्मे मुरादाबाद से मंगवाए हुए हैं।

गोबर से बने दीयेगोबर से बने दीये

 

उन्होंने कहा कि इसे युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा। उन्होंने बताया की दिवाली पर ये सभी उत्पाद बेचे जायेंगे इसके लिए उनके सहयोगी जयपाल, जगसीर, विक्रम, माणिक चंद और दीपक वर्मा गाय के गोबर से दीये, पूजा की थाली, लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती की मूर्तियां आदि सामान तैयार कर रहे हैं। सभी उत्पादों पर तैयार करने के बाद इनपर रंग रोगन किया जायेगा ताकि ये आकर्षक और सुंदर दिखे। अभी फिलहाल इन्हे तैयार किया जा रहा हैं और इनकी शहर के अलावा बाहर से भी डिमांड हैं।

सावन के खत्म होते ही शुरू हो रहा भादों, भाद्रपद माह में भूलकर भी न करें ये काम..

Related posts

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे

Rani Naqvi

Pak क्रिकेटर तनवीर अहमद का बयान कहा, हमारी टीम से डरते हैं कोहली, गंभीर ने लगाई फटकार

mahesh yadav

ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, अब TMC के इस विधायक के बेटे की बीजेपी में शामिल होने की खबरे तेज

Aman Sharma