featured दुनिया

दुनिया को कोरोना में उलझाकर ,चीन ने किया माउंट एवरेस्ट पर कब्जा..जानिए क्या चीन की अलगी चाल..

chaina 2 दुनिया को कोरोना में उलझाकर ,चीन ने किया माउंट एवरेस्ट पर कब्जा..जानिए क्या चीन की अलगी चाल..

चीन ने पूरी दुनिया को कोरोना नाम की महामारी में ऐसा उलझाया। जिससे फिलहाल तो कोई निकलने का रास्ता नजर नहीं आ रहा है। तो वहीं चीन दुनिया पर कब्जा करने के लिए अपनी नई चाल चल चुका है।

chaina 3 दुनिया को कोरोना में उलझाकर ,चीन ने किया माउंट एवरेस्ट पर कब्जा..जानिए क्या चीन की अलगी चाल..
आपको जानकर हैरानी होगी कि, जहां लोग अपनी जान बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं वहीं चीन दुनिया की सबसे बड़ी चोटी माउंट एवरेस्ट पर कब्जा करने पर उतारू हो गया है।

आपको बता दें,चीन के सरकारी टीवी चैनल चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क की आधिकारिक वेबसाइट ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को अपना बता दिया।

हालांकि, चीन के इस कदम का नेपाल में विरोध भी शुरू हो गया है और लोगों ने अपनी सरकार से चीन को सबक सिखाने की मांग तक कर डाली है।

चीन और नेपाल ने 1960 में सीमा विवाद के समाधान के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके मुताबिक माउंट एवरेस्ट को दो हिस्सों में बांटा जाएगा। इसका दक्षिणी हिस्सा नेपाल के पास रहेगा जबकि उत्तरी हिस्सा तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के पास होगा। तिब्बत पर चीन का कब्जा है।

अब चाइना ने ही इसी चोटी पर 5 जी इंटरनेट बेस स्टेशन निर्माण किया है। आपको बता दें,विशेषज्ञ माउंट एवरेस्ट पर चीन द्वारा 5 जी नेटवर्क लगाए जाने से चिंतित है। इस कदम से पूरा हिमालय उसकी जद में आ सकता है।

5जी नेटवर्क का सामरिक पहलू भी है क्योंकि इसे समुद्र तल से 8,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया है। इससे चीन अपने नापाक इरादों के साथ भारत, बांग्लादेश और म्यांमार पर नजर रख सकता है।

चीन की इस हरकत का अब सोशल मीडिया पर खूब विरोध हो रहा है। इसीलिए  हैशटैग बैकऑफचाइना ट्रेंड करने लगा।
वाकई में चीन की इस हरकत ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है।क्योंकि कोरोना चीन के वुहान शहर से निकाला था जो अब पूरी दुनिया पर मौत बरसा रहा है।

https://www.bharatkhabar.com/more-than-4-thousand-patients-of-corona-came-in-24-hours-total-number-of-people-infected-was-67152/
इस बीच चीन की ये हरकत किसी के गले नहीं उतर रही है। और लगो कह रहे हैं कि, चीन ने ऐसा जानबूझ कर किया है। ताकि वो दुनिया को कोरोना में उलझाकर खुद माउंट एवरेस्ट पर कब्जा कर सके। लेकिन चीन के लिए ऐसा करना इतना आसान नहीं है।

Related posts

राजस्थान में हुआ भीषण सड़क हादसा, बस में लगी आग, जिंदा जले 5 लोग

Neetu Rajbhar

International Yoga Day: पीएम मोदी, रामनाथ कोविंद सहित कई नेताओं ने किया योग

Rahul

चीन को रास नहीं आ रही भारत की अमेरिका से नजदीकियां

bharatkhabar