featured यूपी

हिन्दु रिति -रिवाजों से मुस्लमानों ने दिया अर्थी को कांधा, मेरठ में मुस्लिम समाज ने दिया समाज को संदेश..

muslim 1 हिन्दु रिति -रिवाजों से मुस्लमानों ने दिया अर्थी को कांधा, मेरठ में मुस्लिम समाज ने दिया समाज को संदेश..

कोरोना लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ में आपसी भाईचारे की तस्वीर सामने आई है। जहां मुसलमानों ने अपने हिन्दू पड़ोसी का अंतिम संस्कार करने में मदद ही नहीं कि बल्कि अर्थी को कंधा भी दिया। यह नजारा शाहर गेट इलाके का है। जहां पर कायस्थों की धर्मशाला में वर्षों से रमेश माथुर का परिवार रह रहा है।

muslim 2 हिन्दु रिति -रिवाजों से मुस्लमानों ने दिया अर्थी को कांधा, मेरठ में मुस्लिम समाज ने दिया समाज को संदेश..
रमेश का एक पुत्र मेरठ में तो एक दिल्ली में रहता है। क्षेत्रवासियों के मुताबिक लंबी बीमारी के चलते आज अधेड़ रमेश माथुर की मौत हो गई। जिसके बाद क्षेत्र के मुस्लिम मृतक के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए।
मुस्लिम संप्रदाय के क्षेत्रवासियों ने रमजान के बावजूद कोई परहेज ना मानते हुए रमेश के अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी की। इसके बाद उनके शव को कंधा देकर अंतिम संस्कार में परिवार के लोगों के साथ खड़े रहे। क्षेत्र के सभी निवासियों का कहना है कि वह बरसों से एक परिवार की तरह रहते आए हैं। उन्होंने शहर के सभी लोगों से भी भाईचारे के साथ रहने की अपील की।

https://www.bharatkhabar.com/sadhu-murder-accused-says-it-was-god-will/
मेरठ से शानू भारती की रिपोर्ट

Related posts

जम्मू-कश्मीर- शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा

Pradeep sharma

पता होता कि बुरहान है, तो दिया जाता एक मौका: महबूबा

bharatkhabar

पर्यटन, निवेश, रोजगार के साथ सांस्कृतिक संबंधों का होगा विस्तार, पीएम मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे ‘कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ का शिलान्यास

Neetu Rajbhar