featured यूपी राज्य

कोरोना योद्धाओं पर गांव के लोगों ने की पुष्पों बरसात

हरदोई 4 कोरोना योद्धाओं पर गांव के लोगों ने की पुष्पों बरसात

हरदोई। हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव के लोगों द्वारा सुरसा पुलिस पर पुष्प वर्षा की गई कोरोना जैसी घातक महामारी में अपने फर्ज को निभाने वाले व दिन-रात कड़ी धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवानों पर गांव के ग्रामीणों ने की पुष्प वर्षा एसएचओ सुरसा राजकरण शर्मा सहित पुलिस के जवानों पर गांव के ग्रामीण और महिलाओं ने छतो के ऊपर से पुष्प वर्षा करते हुए हरदोई पुलिस के जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इस समय को रोना जैसी महामारी से पूरा देश जूझ रहा है।

https://www.bharatkhabar.com/2-sadhus-killed-in-bulandshahr-like-palghar-in-maharashtra/

वहीं पुलिस के जवान हो या फिर डॉक्टर्स या मीडिया कर्मी सभी अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे ऐसे में गांव से लेकर शहर तक लोग पुलिस हो या फिर डॉक्टर या फिर मीडिया कर्मी सभी का अभिवादन कर रहे वहीं पुलिस के जवान इस समय दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं।

साथ ही हमारी सुरक्षा के लिए वह रात जग कर बिता रहे ताकि हम लोग सुरक्षित रहे जिसको लेकर देश के नागरिक भी अभिवादन करने के लिए आगे आ रहे आज उसी क्रम में हरदोई के सुरसा पुलिस पर महिलाओं और युवकों ने पुष्प वर्षा करते हुए पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

Related posts

पाकिस्तान को भारत की चेतावनी, जल्द खत्म हो सकती है सिंधु जल संधि

shipra saxena

अल्मोड़ा : भाजपा ने प्रदेश में करवाए कई विकास कार्य, लोगों का मिल रहा प्यार- रेखा आर्या

Rahul

Govardhan: श्रीगिर्राज सेवा मित्र मण्डल ने गोवर्धन महाराज की दुग्धधार परिक्रमा, गिर्राजी को अर्पित किया छप्पन भोग

Rahul