पर्यटन featured

लॉकडाउन के बाद खूबसूरत ‘डाकुओं की गुफा’ कर रही आपका इंतजार…

cave 1 लॉकडाउन के बाद खूबसूरत 'डाकुओं की गुफा' कर रही आपका इंतजार...

कोरोना के चलते देश ही नहीं दुनिया भी बंद पड़ी है और कब तक ऐसा रहेगा किसी कुछ नहीं पता लेकिन उम्मीद की जा रही है की बहुत जल्द इस महामारी से निजात पाने के लिए वैक्सीन खोज ली जाएगी। बेहरहाल जो स्थिति अभी बनी हुई है। उसका तो कुछ किया नहीं जा सकता लेकिन गर्मी के इन बोरियत भरे दिनों से निजात दिलाने और आने वाले अच्छे समय के लिए हम आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां जाकर आप सारी परेशानियों को भूल जाएंगे और यहां की खूबसूरती में खो जाएंगा।

cave 2 लॉकडाउन के बाद खूबसूरत 'डाकुओं की गुफा' कर रही आपका इंतजार...
चलिए आपको ले चलते हैं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित रॉबर्स केव गुफा की सेर पर इस गुफा को डाकुओं की गुफा भी कहा जाता है। इस गुफा के बारे में कई कहानी प्रचलित हैं ।आखिर ऐसा क्या है…इस गुफा का राज…चलिए आपको बताते है….

https://www.bharatkhabar.com/mai-kurukshetra-hoo-a-poetry-by-salil-saroj/
गर्मी का मौसम शुरू होते ही देहरादून के पिकनिक स्पॉट्स पर्यटकों से गुलजार हो जाते….दून की आबोहवा और यहां का खुशनुमा मौसम पर्यटकों को खूब भाता है….रॉबर्स केव से लेकर सहस्त्रधारा तक हर जगह पर्यटकों का जमावड़ा देखा जा सकता है…..खासतौर पर दून में स्थित डाकू की गुफा यानि रॉबर्स केव में चिलआउट करने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं….ये जगह पर्यटकों के बीच खासी लोकप्रिय है और ऐसा हो भी क्यों ना यहां रोमांच तो है ही साथ ही मस्ती के लिए भी पूरे इंतजाम है…ये गुफा अपने आप में कई सालों का इतिहास और संस्कृति को समेटे हुए है….कहा जाता है कि अंग्रेजों के शासनकाल में इस जगह का इस्तेमाल डाकू मान सिंह ने छिपने के लिए किया था…इस गुफा में कई रहस्यमयी खुफिया रास्ते हैं, जिस वजह से अंग्रेजी सेना भी यहां तक कभी नहीं पहुंच पाई…
रॉबर्स केव देहरादून से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है…इस क्षेत्र को गुच्चू पानी के नाम से भी जाना जाता है। ये गुफा लगभग 650 मीटर लंबी है। इसमें डरावने और रहस्यमयी रास्ते हैं। जो यहां आने वाले पर्यटकों का रोमांच और बढ़ा देते हैं। एक वक्त था जब डाकू डकैती के बाद इस जगह का इस्तेमाल अपना खजाना छिपाने के लिए करते थ।। अब इस गुफा में झरने का पानी लगातार बहता रहता है, ये लोगों को आनंद के साथ गर्मी से राहत भी देता है।
यहां का पानी एकदम साफ-सुथरा है। ये देहरादून के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां खाने-पीने के साथ ही पर्यटकों के मनोरंजन के भी पूरे इंतजाम है। यहां पर आपको हर वो सुविधा मिल जाएगी जिससे आप आनंनदायक पल बिता सकते हैं। यहां की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। तो देखा आपने प्राकृति की गोद में बसी ये गुफा आपको कितनी शांति दे सकती है। तो देर किस बात की आज ही आप यहां जाने की प्लानिंग बनाएं और जैसे ही कोरोना खत्म हो और सब सामान्य हो तो परिजनों और दोस्तों के साथ यहां की खूबसूरती का लुत्फ उठाने पहुंच जाएं।

Related posts

‘दृश्यम’ फिल्म देखकर BJP नेता ने कांग्रेसी महिला की हत्या की थी, अब खुला राज

mahesh yadav

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बैठक, महोत्सव से संबंधित कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

Saurabh

नौकरी का एक और बढ़िया अवसर, 2003 पदों पर होगी भर्ती

Aditya Mishra