featured राजस्थान

जयपुर के रामगंज में 65 साल की महिला और जाेधपुर में 76 साल के वृद्ध ने कोरोना से दम तोड़ा,  80 नए मरीज मिले

कोरोना वायरस 2 जयपुर के रामगंज में 65 साल की महिला और जाेधपुर में 76 साल के वृद्ध ने कोरोना से दम तोड़ा,  80 नए मरीज मिले

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को काेराेना के एक ही दिन में रिकाॅर्ड 80 नए मरीज मिले। इसके साथ ही दो बुजुर्गों की मौत भी हुई। गुरुवार को जयपुर के रामगंज में 65 साल की महिला तथा जाेधपुर में 76 साल के वृद्ध ने दम तोड़ा। अब प्रदेश में कुल 463 मरीज हाे गए हैं, जबकि कुल 8 माैतें हाे चुकी हैं।

सबसे अधिक जयपुर में 39 मरीज मिले

बता दें कि नए 80 राेगियाें में सबसे ज्यादा 39 रोगी जयपुर में मिले हैं। इनमें से 12 रामगंज इलाके से हैं। इसके अलावा झुंझुनूं, टाेंक व झालावाड़ में 7-7, जैसलमेर में 11 (इनमें 6 ईरान से लाए हुए लोगों में से), जोधपुर में 3, बांसवाड़ा व कोटा में 2-2, भीलवाड़ा और बाड़मेर में एक-एक रोगी मिला। बाड़मेर में पहली बार कोरोना का कोई रोगी मिला है। इसी के साथ अब प्रदेश के 33 में से 24 जिलों तक कोरोना पहुंच गया है। जयपुर में कुल 168 मरीज हाे गए हैं। इनमें से 127 रामगंज से हैं।

एक अप्रैल तक 120 केस थे

प्रदेश में पिछले आठ दिनों में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। एक अप्रैल तक 120 केस आए थे, जो 9 अप्रैल तक बढ़कर 463 तक पहुंच गए। दो मार्च को पहला केस आने के बाद आंकड़ा 50 तक पहुंचने में 25 दिन लगे थे। वहीं, महज 5 दिनों के अंदर 50 से 120 तक पहुंच गया। इस बीच, राहत की खबर यह है कि भीलवाड़ा में एक दिन पहले तक के सभी 25 पाॅजिटिव रोगी ठीक हाे चुके हैं। भीलवाड़ा में बुधवार रात यानी 8 अप्रैल तक कुल 27 कोरोना पाॅजिटिव रोगी थे। इनमें से दो की मौत पहले ही हो गई थी। यहां नए मरीज बढ़ने की रफ्तार भी बहुत धीमी है।

खाैफ : जयपुर में 11 अलग-अलग इलाकाें में मिले नए रोगी

जयपुर में गुरुवार काे 39 नए राेगी रामगंज सहित 11 अलग-अलग इलाकाें में मिले। रामगंज में 12, नीलगढ़ पुरानी बस्ती में 11, पतंग बाजार में 7, सुभाष चौक में 2 और माणक चौक थाना, सुहारों का मोहल्ला, थोरा नाला, राजापार्क, नाहरी का नाका, अमृतपुरी घाटगेट में एक-एक मरीज मिला।

 

Related posts

26/11 आतंकी हमले की 12वीं बरसी पर कश्मीर में दिखाई दी आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता, पोस्टर लगाकर पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

Trinath Mishra

डॉ. सुभाष सुंदरियाल के बताए उपाय अपनाएं, खुद को मौसमी बीमारियों से बचाएं    

Shailendra Singh

आगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के मुख्य आरोपी सक्सेना ने पूछताछ में किया कांग्रेस के कई दिग्गजों का जिक्र, कमलनाथ ने दी सफाई

Trinath Mishra