featured मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में 17 वर्षीय किशोरी समेत पांच और मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि, कुल 38 केस पॉजीटिव

मध्य प्रदेश कोरोना वायरस | Bharatkhabar | Coronavirus | Latest News | Madhya Pradesh

भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार को 17 वर्षीय किशोरी समेत पांच और मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। मध्य प्रदेश में अब तक कुल 38 केस पॉजीटिव हो चुके हैं। इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर के एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो मरीज कल भाग निकले थे। उन दोनों को पकड़ लिया गया है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य इंदौर है। इंदौर में अब तक 32 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। शिवराज सरकार ने कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए इंदौर में संपूर्ण लॉक डाउन का आदेश दे दिया है। इस दौरान पेट्रोल पंप सहित किराना सब्ज़ी दूध कोई भी दुकानें नहीं खोली जा सकेगी।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस लाइव अपडेट:

-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने #COVID19 के प्रभाव को देखते हुए मानवीय आधार पर जेल में बंद लगभग 5000 दोषियों को 60 दिन के पैरोल पर रिहा करने का निर्णय लिया है। अगले 2 दिनों में करीब 3 हज़ार विचाराधीन कैदी भी 45 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा किये जायेंगे।

– मध्य प्रदेश में कोरोना के आठ नए मामले आए हैं। इनमें से सात मामले इंदौर और एक मामला उज्जैन से आया है। इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि इंदौर में अब कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 32 पहुंच चुकी है।

– इंदौर के एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो मरीज कल भाग निकले थे। उन दोनोें को पकड़ लिया गया है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

– इंदौर की सड़कों पर कोई भी वाहन नहीं चलेगा। दोपहिया चारपहिया वाहन किसी भी स्थिति में सड़क पर दिखाई नहीं देंगे। जिन घरों में कोरोना के मरीज़ मिले हैं उनके इर्द गिर्द रहने वालों को Quarintine सेंटर में रखा जाएगा।

– प्रदेश भर में डिस्टिलरीज में पहली बार शराब का उत्पादन बंद कर दिया गया है। यहां पर सैनिटाइजर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। भोपाल संभाग के राजगढ़ और रायसेन की डिस्टलरीज से भोपाल और होशंगाबाद जिले में सैनिटाइजर सप्लाई किया जाएगा।

Related posts

फेसबुक पर पीएम और सीएम के खिलाफ अपशब्द, छात्र गिरफ्तार

Srishti vishwakarma

मंगल ग्रह पर महिलाओं के दम पर पहुंचेगा ये मुस्लिम देश..

Rozy Ali

उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ घर-घर ​स्वास्थ्य निगरानी अभियान, वायरल फीवर, कोविड के लक्षणों वाले लोगों की होगी पहचान

Nitin Gupta