featured भारत खबर विशेष

मंगल ग्रह पर महिलाओं के दम पर पहुंचेगा ये मुस्लिम देश..

uae 1 1 मंगल ग्रह पर महिलाओं के दम पर पहुंचेगा ये मुस्लिम देश..

संयुक्त राज्य अमीरात 22 जुलाई पर अपना पहला सेटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है। ये सेटेलाइट अरब देश का पहला सेटेलाइट है। जिसको लेकर अरब के देशों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। इस सेटेलाइट के जरिए यूएई मंगल ग्रह के रहस्यों को जानेगा। यूएई ने इस प्रोजेक्ट का नाम होप दिया है। जिसका मतलब है उम्मीद..यूएई को इस प्रोजेक्ट से काफी उम्मीदें है। यूएई का कहना है कि, संयुक्त अरब अमीरात मंगल ग्रह पर पहुँचकर वो नहीं करना चाहता है जो जानकारी दूसरे देश पहले ही हासिल कर चुके हैं। हम वो करेंगे आज तक कोई नहीं कर सका है।

uae 2 मंगल ग्रह पर महिलाओं के दम पर पहुंचेगा ये मुस्लिम देश..
होप प्रोजेक्ट पर काम कर रही एलएएसपी की साइंस टीम के लीडर डेविड ब्रेन बताते हैं, “लाल ग्रह की ज़मीन का हर टुकड़ा दिन के हर वक़्त दिखे, इस ख्वाहिश ने होप की कक्षा को बड़ा और अंडाकार बना दिया है। इस फ़ैसले की वजह से होप ओलिंपस मॉन्स के ऊपर से देख सकेगा।”होप प्रोजेक्ट की साइंस लीडर सारा अल अमीरी संयुक्त अरब अमीरात की आधुनिक विज्ञान मामलों की राज्य मंत्री भी हैं।कई मायनों में वे इस पूरे मिशन का चेहरा है। वे दुबई के मोहम्मद बिन राशिद स्पेस सेंटर में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर इस प्रोजेक्ट से जुड़ीं और अब वे अंतरिक्ष अभियान के लिए अपने पैशन को बढ़ा रही हैं। बताया जा रहा है, होप प्रोजक्ट में इनकी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है।

https://www.bharatkhabar.com/pm-modi-can-join-ram-janmabhoomi-pujan/
आपको जानकर हैरानी होगा कि, होप मिशन पर काम कर रही 34 फ़ीसदी अमीराती महिलाएं हैं। जिन मुस्लिम देशों में महिलाओं को पुरूषों से कम अहमियत दी जाती है। आज उन्हीं मुस्लिम देशों का नाम ये महिलाएं ही रोशन कर रही हैं।

Related posts

नक्सलियों की चिट्ठी से खुलासा, पीएम मोदी और फडणवीस को मारने की थी साजिश

Rani Naqvi

पंजाब के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया डॉक्टरों का धन्यवाद

Rani Naqvi

कोर्ट से सत्येंद्र जैन को लगा झटका, बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल ले गई ED

Rahul