featured देश

निर्भया के दोषियों की फांसी पर ट्वीट कर जाने क्या बोले पीएम मोदी

pm modi 6 निर्भया के दोषियों की फांसी पर ट्वीट कर जाने क्या बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली : नई दिल्ली निर्भया गैंगरेप और मर्डर मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, अक्षय ठाकुर और विनय शर्मा को आज सुबह फांसी दे दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दोषियों को मिली सजा के बाद ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा- न्याय हुआ है. महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसका बहुत महत्व है. हमारी नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. हमें मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जहां महिला सशक्तीकरण पर ध्यान दिया जाए, समानता और अवसर पर जोर दिया जाए.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्भया मामले पर टिप्पणी की थी. सीएम केजरीवाल ने दोषियों की फांसी पर कहा कि न्याय मिलने में सात साल लग गए. आज हमें एक संकल्प लेना चाहिए कि फिर कभी इस तरह की घटना नहीं होने देंगे. हमने देखा कैसे दोषियों ने हाल तक कानून के साथ छेड़छाड़ की. हमारी व्यवस्था (सिस्टम) में कई खामियां हैं, हमें सिस्टम ठीक करने की जरूरत है.

pm modi निर्भया के दोषियों की फांसी पर ट्वीट कर जाने क्या बोले पीएम मोदी

निर्भया के दोषियों को आज फांसी पर चढ़ाए जाने के बाद उसके पिता बद्रीनाथ ने कहा, “निर्भया को आज न्याय मिला है, समाज में एक संदेश जरूर गया है कि जो अपराध करेगा वह बचेगा नहीं, हमें आगे लड़ने की जरूरत है. सात साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हमें कानून में खामियों का पता चला है. दो चार दिन बाद वकीलों को बुलाकर मीटिंग करेंगे और इस मामले में कहां-कहां कमियां हैं उसका अध्ययन करके उसकी सूची बनाएंगे और सरकार से उन्हें दूर करने का आग्रह करेंगे.

Related posts

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चौथे दौर की हुई वार्ता, नहीं निकला कोई हल

Rahul

वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट भाषण सीएम भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में किया पेश

Shubham Gupta

लखनऊः अयोध्या भेजे गए 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Shailendra Singh