featured दुनिया

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चौथे दौर की हुई वार्ता, नहीं निकला कोई हल

ukraine news updates chernobyl falls to russian forces moscow says it successfully completed objectives for the day Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चौथे दौर की हुई वार्ता, नहीं निकला कोई हल

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूसी हमले के 19वें दिन सोमवार को रूस और यूक्रेन के बीच चौथे दौर की वार्ता हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। दोनों देशों के बीच वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए हुई ये बातचीत अब मंगलवार को भी जारी रहेगी।

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोदोल्याक ने कहा है कि रूस के साथ शांति वार्ता आज खत्म हुई, लेकिन मंगलवार को यह फिर शुरू होगी। बेलारूस की सीमा पर तीन बार वार्ता विफल होने के बाद दोनों देशों ने 10 मार्च को पहली बार वीडियो लिंक के जरिये बातचीत की थी.

पोदोल्याक ने ट्वीट किया, “कल तक के लिए बातचीत को विराम दिया गया है। अतिरिक्त कामकाज के लिए यह किया गया। वार्ता जारी रहेगी.” मिखाइलो पोदोल्याक ने ये भी कहा कि बातचीत को इसलिए रोका गया ताकी बातचीत की शर्तों को स्पष्ट किया जा सके। इससे पहले उन्होंने कहा था कि संवाद हो रहा है लेकिन यह कठिन है।

बातचीत के बीच रूस का बड़ा आरोप
रूस ने सोमवार को कहा कि कीव के बलों की ओर से पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी गढ़ डोनेट्स्क पर किए गए हमले में 20 लोग मारे गए। रूस ने कीव पर ‘युद्ध अपराध’ को अंजाम देने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें :-

Maharashtra: महाराष्ट्र के 12वीं क्लॉस की केमिस्ट्री का पेपर हुआ लीक, कोचिंग टीचर

मॉस्को ने यूक्रेन की सेना पर डोनेट्स्क के एक रिहायशी इलाके में टोचका-यू मिसाइल दागने का आरोप लगाया। यूक्रेन में रूसी सेना की एंट्री के बाद से यह शहर पर हुए सबसे गंभीर हमलों में से एक है।

Related posts

केंद्रीय कर्मचारियों को लगा झटका, नहीं मिलेगा महामारी के दौरान रुका 18 माह का डीए

Rahul

आजम खान का विचादित बयान, पीएम मोदी को बताया रावण

Rahul srivastava

नीति आयोग की बैठक : पीएम मोदी ने कहा, बाढ़ प्रभावित राज्यों को केन्द्र से मिलेगी पूरी मदद

mohini kushwaha