featured दुनिया देश

यूएस में 9/11 के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला

Orland यूएस में 9/11 के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला

फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा के ऑरलैंडो के एक नाइट क्लब में एक बंदूकधारी हमलावर की फायरिंग में 50 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

Orland

इस बीच राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसे एक आतंकी घटना बताया। उन्होंने कहा, यहा आतंक और घृणा की कार्रवाई थी। ओबामा ने कहा कि हम जो हैं, उसे आतंक या नफरत का कोई भी कृत्य नहीं बदल सकता।

पुलिस का कहना है कि अमेरिका के इतिहास में अब तक का यह सबसे भयावह गोलीबारी कांड है। ऑरलैंडो के मेयर बडी डेयर ने घटना की पुष्टि की है। मीडिया के अनुसार हमलावर अफगान मूल का अमेरिकी नागरिक था। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे आतंकी हमला करार दिया है।

इस हमलावर का नाम ओमर सिद्दीक़ी मतीन बताया जा रहा है। वह भी मारा गया है। वह एक अमेरिकी नागरिक बताया जा रहा है। अमेरिकी चैनल के मुताबिक, मतीन ने गोलीबारी से पहले इमरजेंसी हेल्पलाइन को फोन कर आईएस से जुड़े होने की बात कही थी। आईएस की न्यूज एजेंसी अमक ने भी मतीन के आईएसल से जुड़े होने की पुष्टि की है।
एफबीआइ अधिकारी रोनाल्ड हॉपर ने कहा कि हमें विश्वास है कि क्षेत्र में या अमेरिका को फिलहाल कोई आसन्न खतरा नहीं है। ओरलैंडो में आपात स्थिति घोषित कर दी है।

Related posts

मासिक राशिफल: जानिए कैसे करें सितंबर महीने की शुरुआत

Aditya Mishra

विवादों में घिरे पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के सिर पर पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित

rituraj

ट्विटर ने की भारत के नक्शे से छेड़छाड़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया अलग देश

pratiyush chaubey