featured Breaking News देश

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को 13 कट और ‘A’सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी

Udta Punjab फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को 13 कट और ‘A’सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी

नई दिल्ली। सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी ने कहा है कि निर्माता अनुराग कश्यप की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को ‘A’ सर्टिफिकेट और 13 कट के साथ पास कर दिया गया है। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने रविवार को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिल्मों को सीबीएफसी की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए सर्टिफिकेट दिया जाता है।

Udta Punjab

निहलानी ने कहा कि फिल्म के निर्माता का यह कहना कि हमने उनसे फिल्म के टाइटल से ‘पंजाब’ शब्द हटवाने की मांग की थी, सरासर गलत आरोप है। हमने कभी ऐसा नहीं कहा। निर्माता ने यह सब फिल्म की पब्लिसिटी के लिए किया है।’ पहलाज निहलानी ने कहा, ‘सेंसर बोर्ड ने ‘उड़ता पंजाब’ को 13 कट दिए हैं जो वैलिड हैं। जो भी शब्द उन 13 कट्स में आते हैं वह हटेंगे और फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया गया है।’

फिल्म में इस्तेमाल की गई कथित आपत्तिजनक भाषा, सीन और ख़ास पंजाब और पंजाब के इलाकों के जिक्र की वजह से फिल्म निर्माताओं और सेंसर बोर्ड में तनी हुई थी।

Related posts

80% लोगों की इस साल सैलरी हो जाएगी कम ? जानिए क्या कहता है सर्वे

pratiyush chaubey

देश का 94 प्रतिशत कालाधन 1 प्रतिशत लोगों के पासः राहुल गांधी

Rahul srivastava

तालिबान: पंजशीर पर कब्जे का दावा, पूरा अफगान तालिबान के कंट्रोल में

Rahul