featured राजस्थान

देश का 94 प्रतिशत कालाधन 1 प्रतिशत लोगों के पासः राहुल गांधी

Rahul 7 देश का 94 प्रतिशत कालाधन 1 प्रतिशत लोगों के पासः राहुल गांधी

जयपुर। राहुल गांधी ने आज राजस्थान के बारां में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला करके केंद्र सरकार ने गरीबों का मुसीबत में डाल दिया है, सरकार ने गरीबों का भला करने की बजाय उनकी समस्याओं को और बढ़ा रहे हैं। प्रधामंत्री जी ने गरीबों से पैसा लेकर कुछ उद्योगपतियों के हाथ में दे दिया है, ये उद्योगपति वो लोग हैं जिनके साथ पीएम विमान में घूमते हैं।

rahul

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी ने गरीबों का मजाक उड़ाया है, उन्होंने कहा था कि गरीब गड्ढा खोदते हैं, पर मोदी जी गरीब गड्ढा नहीं खोदते बल्कि भारत का निर्माण करते हैं। मोदी जी ने चुने हुए लोगों की सरकार चलाई, वैसे ही केंद्र में कुछ लोगों के इशारों पर काम कर रहे हैं। मोदी जी ने नोटबंदी कर हिंदुस्तान के 1 प्रतिशत अमीरों को देश का 60 प्रतिशत धन पकड़ा दिया है, 50 परिवारों को देश के धन का सबसे बड़ा भाग मोदी जी ने थमाया है, ये लोग वही हैं जो जहाज में मोदी जी के साथ विदेशों मे जाते हैं।

राहुल ने निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने विजय माल्या का 1200 करोड़ माफ कर दिया, वहीं अगर किसान अपना नहीं दे पाता है तो उसे जेल म डाल दिया जाता है। आज बैंक का 8 लाख करोड़ रुपया अमीरों ने ले रखा है, इन लोगों से मोदी जी कोई पूछताछ नहीं कर रहे हैं क्याेंकि इन्ही लोगों ने मोदी जी को बनाया हैं। नोटबंदी के एक महीने में पता चल गया है कि मोदी जी ने चोराें के सारे पैसाें को सफेद बना दिया है।

Related posts

लखनऊ से दोहा के लिए जल्द शुरू होगी हवाई यात्रा, जानिए पूरा शेड्यूल

Aditya Mishra

देशी व विदेशी प्रजाति के फूलों से महकेगा विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन

Neetu Rajbhar

8 दिसंबर 2021 का पंचांग: बुधवार, जानें आज का शुभ काल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar