featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड: चमोली जिले मं बादल फटने से बने तबाही के हालात, सामने आई तस्वीर

09 08 2019 tehriraindfg 19474477 उत्तराखंड: चमोली जिले मं बादल फटने से बने तबाही के हालात, सामने आई तस्वीर

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में गोविंदघाट इलाके में भारी अतिवृष्टी और बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने की वजह से बरसाती नाले ने काल बनकर इलाके में तबाही मचा दी। बादल फटने की वजह से अचानक आए पानी में करीब एक से डेढ़ दर्जन वाहन मलबे की चपेट में आ गए हैं।

बता दें कि बादल फटने की वजह से गोविंदघाट की मुख्य पार्किंग स्थल को भारी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही की डेक्कन कंपनी का हेलीपैड और उसमें खड़े चॉपर इस नाले की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। पूरी घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर राहत बचाव के कार्यों में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक 100 मीटर हाईवे भी मलबे की चपेट में है।

वहीं जिलाधिकारी चमोली स्वाति भदौरिया घटना का जायजा लेने मौके पर पहुंची थीं। वहीं बद्रीनाथ मोटर मार्ग पीपलकोटी, पागल नाला, गोविंदघाट, लांमबगड में मलबा आने के कारण अवरुद्ध है। इसके अलावा थराली के गुडंम गांव में भी बादल फटने से तीन मकान व तीन घोषालें क्षतिग्रस्त हो गईं और कई घरों में मलबा घुस गया।

Related posts

सरकार ने तैयारी कर ली, इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा : योगी आदित्यनाथ

Shailendra Singh

कोरोना के चलते पगलाए लोग, जश्न मनाने के लिए धर्मिक स्थल पर उमड़ी भीड़ पुलिस ने जमकर बजाए डंडे..

Mamta Gautam

यूपी के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने उतारे विस्तारक

Shailendra Singh