featured दुनिया

कोरोना के चलते पगलाए लोग, जश्न मनाने के लिए धर्मिक स्थल पर उमड़ी भीड़ पुलिस ने जमकर बजाए डंडे..

corona 2 कोरोना के चलते पगलाए लोग, जश्न मनाने के लिए धर्मिक स्थल पर उमड़ी भीड़ पुलिस ने जमकर बजाए डंडे..

जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना से निबटने के लिए लॉकडाउन की स्थिति में है। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग जश्न में कुछ ऐसे दीवाने हुए कि, सारे नियम कानून तोड़ते हुए धार्मिक स्थल पर इकठ्ठा हो गये।

bheed 1 1 कोरोना के चलते पगलाए लोग, जश्न मनाने के लिए धर्मिक स्थल पर उमड़ी भीड़ पुलिस ने जमकर बजाए डंडे..
आपको बता दें ये घटना इजरायल जैसे बड़े और सम्पन्न देश में देखने को मिली। इजरायल में यहूदी लोग लोग बामोअर अवकाश के दिन माउंट मेरोन में इस धर्मस्थल पर एकत्र होते हैं और जश्न मनाते हैं।

कोरोना के चलते इजरायल में 20 से अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने पर पाबंदी है लेकिन यरुशलम में कई स्थानों पर हजारों लोग एकत्र हुए और उन्होंने जश्न मनाया। जिसके बाद पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठी बजाई।

घटना के बाद पुलिस के साथ वहां जमा भीड़ के बीच हुई झड़प के फुटेज में पता चलता है कि हिंसक मुठभेड़ में अनेकों लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि उनपर पथराव कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के सामने आने को बाद काफी लोग निंदा कर रहे हैं।

आपको बता दें कुछ दिन पहले ही इजराइल के रक्षा मंत्री नफताली बेनेट ने करोना की वैक्सीन बनाने का दावा किया है।
ऐसे में अगर इस्राइल ने अगर सच मुच में कोविड-19 की वैक्सीन बना ली है तो दुनिया भर के करोड़ों लोगों की जान इससे बच सकती है।

दुनिया भर में कोराना की चपेट में अब तक 43 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं। जबकि 90 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में इस महामारी से 74,983 लोग ग्रसित हैं।

https://www.bharatkhabar.com/nirmala-sitharaman-reveals-the-nuances-on-the-economic-package-of-20-lakh-crores/
और धीरे-धीर ये आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच इस तरह की घटना सामने आने के बाद ये सवाल तो उठता ही है कि अगर लोगो ऐसे ही लापरवाई करते रहे तो आने वाले समय में हालत और बद से बत्तर हो जाएंगे।

Related posts

एग्जाम को लेकर बच्चों की टेंशन दूर करेगा पीएम मोदी का ये गुरु मंत्र

Breaking News

जेल में बंद मुख्तार अंसारी की एक और मांग, बैरक में TV लगाने की गुजारिश

Aditya Mishra

तलाक पर तेज प्रताप ने तोडी चुप्पी कहा- मैं घुट-घुट कर नहीं जी सकता

mahesh yadav