Breaking News बिज़नेस

‘यारिस’ का न्यू वर्जन देख खिल उठे, स्वचालित गियर के साथ बहुत कुछ है नया

toyota yarish new lanch ‘यारिस’ का न्यू वर्जन देख खिल उठे, स्वचालित गियर के साथ बहुत कुछ है नया

बेंगलुरू। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मंगलवार को यारिस का नया उन्नत संस्करण ‘द हैपनिंग न्यू यारिस’पेश किया। कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह मैनुअल ट्रांसमिशन-एमटी (हाथ से गियर बदलने) और कंटीन्यूअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन-सीवीटी (स्वचालित गियर) के विकल्प मौजूद हैं। यह छह रंगों में आती है।

कंपनी ने बताया कि यारिस-जे ऑप्शनल की कीमत एमटी विकल्प में 8,65,000 रुपए से और सीवीटी विकल्प में 9,35,000 रुपए से शुरू होगी। यारिस-वी ऑप्शनल में यह कीमत क्रमश: 11,97,000 रुपए और 13,17,000 रुपए होगी।

Related posts

जो बाइडेन के शपथ समारोह के लिए ट्रंप ने की आपातकाल की घोषणा, 24 जनवरी तक रहेगी लागू

Aman Sharma

डेयरी कारोबार में पंतजलि की धमाकेदार एंट्री, रामदेव ने लांच किए पांच प्रोडक्ट

mahesh yadav

‘औकात’ से ज्यादा नशा बना मौत का कारण, दोस्त फेंक गए ड्रेन के किनारे

bharatkhabar