Breaking News featured दुनिया

जो बाइडेन के शपथ समारोह के लिए ट्रंप ने की आपातकाल की घोषणा, 24 जनवरी तक रहेगी लागू

6aba0b2a 1223 4b8a 96a4 3e8cf77d7570 जो बाइडेन के शपथ समारोह के लिए ट्रंप ने की आपातकाल की घोषणा, 24 जनवरी तक रहेगी लागू

वाशिंगटन। अमेरिका के राजनीतिक गलियारों में सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है। जैसा कि आप जानते हैं अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जनता ने अपना समर्थन जो बाइडेन को देकर जीता दिया। जिसके चलते जो बाइडेन के जीतने के बात डोनाल्ड ट्रंप को रास नहीं आ रही है। ट्रंप आए दिन कुछ न कुछ कदम उठा रहे हैं, जिनसे पता चलता है कि जो बाइडेन के चुनाव जीतने के बाद वो बौखला गए हैं। इसी बीच ट्रंप ने जो बाइडेन के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह से पहले देश की राजधानी के लिए एक आपातकालीन घोषणा जारी की है। यह घोषणा शपथ समारोह के दौरान हिंसा की आशंका को लेकर स्थानीय एवं संघीय अधिकारियों की बढ़ती चिंताओं के बीच की गई है। ट्रंप की आपातकालीन घोषणा सोमवार से प्रभावी हो गई, जो 24 जनवरी तक लागू रहेगी।

ट्रंप पर महाभियोग की कार्रवाई शुरू-

बता दें कि इस घोषणा के बाद गृह मंत्रालय और संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी को स्थानीय अधिकारियों के साथ आवश्यकतानुसार समन्वय करने की अनुमति मिल गई है। ट्रम्प ने यह घोषणा ऐसे समय में जारी की है, जब पांच दिन पहले ट्रम्प समर्थक भीड़ ने अमेरिकी संसद भवन पर हमला कर दिया था। यह हमला उस समय किया गया था, जब संसद ने ट्रम्प की हार को प्रमाणित करने के लिए औपचारिक रूप से इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों की गिनती शुरू की थी। उस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी। हाउस डेमोक्रेट्स की तरफ से सोमवार को औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पिछले हफ्ते यूएस कैपिटल में हुई भारी हिंसा को लेकर विद्रोह के लिए उकसाने आरोप में महाभियोग लाया गया है। बुधवार को डेमोक्रेट्स के बहुमत वाले प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स) में इसे उठाया जा सकता है। हालांकि, इस मुद्दे पर हाउस अभी स्थगित हो गया है।

Related posts

पद्मावत को जगह देने के लिए अक्षय ने टाली पैडमैन की रिलीज डेट

Vijay Shrer

‘ब्राह्मण एक बीमारी?’… MLC दिनेश सिंह के वायरल ऑडियो पर गरमाई यूपी की सियासत

Shailendra Singh

राम माधव ने कहा घाटी में हालात सामान्य होने में दो से तीन महीने लगेंगे

shipra saxena