Breaking News बिज़नेस

‘यारिस’ का न्यू वर्जन देख खिल उठे, स्वचालित गियर के साथ बहुत कुछ है नया

toyota yarish new lanch ‘यारिस’ का न्यू वर्जन देख खिल उठे, स्वचालित गियर के साथ बहुत कुछ है नया

बेंगलुरू। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मंगलवार को यारिस का नया उन्नत संस्करण ‘द हैपनिंग न्यू यारिस’पेश किया। कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह मैनुअल ट्रांसमिशन-एमटी (हाथ से गियर बदलने) और कंटीन्यूअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन-सीवीटी (स्वचालित गियर) के विकल्प मौजूद हैं। यह छह रंगों में आती है।

कंपनी ने बताया कि यारिस-जे ऑप्शनल की कीमत एमटी विकल्प में 8,65,000 रुपए से और सीवीटी विकल्प में 9,35,000 रुपए से शुरू होगी। यारिस-वी ऑप्शनल में यह कीमत क्रमश: 11,97,000 रुपए और 13,17,000 रुपए होगी।

Related posts

आरएसएस मानहानि मामले में राहुल गांधी को भिवंडी कोर्ट से जमानत मिली

shipra saxena

नोटबंदी में 2 लाख का किया था कैश पेमेंट, तो होगी ये कार्रवाई

Anuradha Singh

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का दावा-‘महाभारत काल से हो रही है पत्रकारिता’, गूगल से की नारद की तुलना

rituraj