Breaking News देश पंजाब भारत खबर विशेष

‘औकात’ से ज्यादा नशा बना मौत का कारण, दोस्त फेंक गए ड्रेन के किनारे

nashakhory 1 ‘औकात’ से ज्यादा नशा बना मौत का कारण, दोस्त फेंक गए ड्रेन के किनारे

मोगा। पंजाब में नशाखोरी की आदत बढ़ती जा रही है, यहां के मोगा में युवक की ज्यादा नशा लेने वजह से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत युवका को दो युवक मौअरसाइकिल पर बिठाकर ले गए थे उसके बाद उसे नशे का इंजेक्शन लगाया मौत हो जाने पर रास्ते में ही फेंककर चले गए।
घटना का खुलासा पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज में आ जाने से हुआ। गांव डाला का अमरजीत सिंह लगभग डेढ़ साल से नशा करने का आदी था। सुबह उसे घर से दो युवक गांव से बुलाकर मोटरसाइकिल पर बिठाकर 5 किलोमीटर दूर बोहना रोड पर ड्रेन पर ले गए। नशे का टीका लगाया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। दोनों युवक अमरजीत सिंह को छोड़कर फरार हो गए। मृत व्यक्ति पिछले छह महीने से नशा छोड़ने की दवा भी ले रहा था। अमरजीत सिंह के कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसमें आधार कार्ड से पहचान होने पर गांव डाला के लोगों को सूचित किया गया। समाजसेवा सोसायटी ने शव को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अमरजीत सिंह की 3 साल पहले शादी हुई थी। उसका 8 महीने का बच्चा भी है।

Related posts

दिल्ली को प्रदूषण से मिली राहत, इमरजेंसी से बाहर हुए दिल्ली-एनसीआर

Rani Naqvi

पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया संसद टीवी, जानें इसकी ख़ास बातें

Kalpana Chauhan

महेश भट्ट का पीएम मोदी पर हमला, नोटबंदी को बताया काली रात

bharatkhabar