देश featured

अब दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगी भारतीय वायुसेना, बेड़े शामिल हुए 8 अपाचे लड़ाकू विमान

Apache Helicopeter अब दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगी भारतीय वायुसेना, बेड़े शामिल हुए 8 अपाचे लड़ाकू विमान

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की ताकत उस वक्त और भी अधिक हो जाएगी, जब वायुसेना के बेड़े में आठ अपाचे के शामिल होने से उसकी ताकत और घातक हो जाएगी। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए आठ अमेरिका निर्मित ‘अपाचे एएच-64ई लड़ाकू हेलीकॉप्टर को तीन सितम्बर को आईएएफ में शामिल किया जाएगा। एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

साथ ही अपाचे एएच-64ई दुनिया के सबसे उन्नत बहु-भूमिका वाले लड़ाकू हेलीकॉप्टर है और अमेरिकी सेना इसका इस्तेमाल करती है। आईएएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आठ अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर आईएएफ में शामिल होने जा रहे हैं, जो बल की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाएंगे।’

बता दें कि आईएएफ ने ‘अपाचे हेलीकॉप्टर के लिए अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ सितम्बर 2015 में कई अरब डॉलर का अनुबंध किया था। इसके तहत बोइंग ने 27 जुलाई को 22 हेलीकॉप्टर में से पहले चार हेलीकॉप्टर दिए गए थे।’

वहीं कई अरब डॉलर का अनुबंध होने के करीब चार वर्ष बाद ‘हिंडन एयर बेस में भारतीय वायुसेना को अपाचे हेलीकॉप्टरों के पहले बैच की डिलीवरी की गई थी। कंपनी ने पूरी दुनिया में अपने उपभोक्ताओं को 2200 से अधिक अपाचे हेलीकाप्टरों की आपूर्ति की है और भारत 14वां देश है जिसने उसे अपनी सेना के लिए चुना है।

Related posts

महाराष्ट्र में पहले कोरोना अब चक्रवाती तूफान निसर्ग तबाही बचाने को तैयार, प्रशासन ने की पूरी तैयरी

Rani Naqvi

राष्ट्रपति के अभिभाषण से बजट सत्र शुरू होगा, जेटली का पिटारा 1 फरवरी को खुलेगा

Rani Naqvi

गुजरात घमासान: 1947 में कांग्रेसी मोदी को देखना चाहते थे पीएम !

Pradeep sharma