नई दिल्ली। सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र के पहले भाग की शुरूआत होगी। राष्ट्रपति 11 बजे संयुक्त सत्र रो सेंट्रल हॉल में संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ सरकार इकॉनोमिक सर्वे भी पेश करेगी। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार की यह चौथा पूर्ण बजट है। जीएसटी लागू होने के बाद यह पहला बजट है, वहीं 2019 लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है। इस लिहाज़ से बजट काफी महत्वपूर्ण है, बजट 1 फरवरी को पेश होगा।

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ये पहला अभिभाषण होगा। दरअसल राष्ट्रपति का अभिभाषण केंद्र सरकार का दस्तावेज होता है। वहीं उपराष्ट्रपति अभिभाषण के पेराग्राफ का अंग्रेजी अनुवाद पढ़ेंगे। इस बजट में सबसे कम संभावना लोकलुभावन बजट की लग रही है।
वहीं फरवरी में बजट पेश किया जाएगा। बजट में तीन तलाक के विधायक पर भी जोर दिया जाएगा। बीते रविवार को बजट सत्र के पहले एक बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें सभी दलों से बात चीत की जाएगी। इस बैठक में कांग्रेस और टीएमसी नेती भी शामिल होंगे।