featured देश

महाराष्ट्र में पहले कोरोना अब चक्रवाती तूफान निसर्ग तबाही बचाने को तैयार, प्रशासन ने की पूरी तैयरी

Cyclone Nisarga महाराष्ट्र में पहले कोरोना अब चक्रवाती तूफान निसर्ग तबाही बचाने को तैयार, प्रशासन ने की पूरी तैयरी

महाराष्ट्र में पहले कोरोना ने कहर मचाया और अब ये चक्रवाती तूफान निसर्ग ने रफ्तार पकड़ ली है। लेकिन इस तूफान के बारे में ये भी कहावजा रहा है

मुंबई। महाराष्ट्र में पहले कोरोना ने कहर मचाया और अब ये चक्रवाती तूफान निसर्ग ने रफ्तार पकड़ ली है। लेकिन इस तूफान के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि ये उतना खतरनाक नहीं है जितना अम्फान गुजरा है। ये तूफान दोपहर के वक्त महाराष्ट्र के पालघर और मुंबई में समुंद्र तट पर टकरा सकता है। मौसम विभाग ने इसको लेकर जानकारी और चेतावनी दोनों दी है उसका कहना है कि इसकी रफ्तार 100 प्रति घंटा किलोमीटर है। समुंद्र से टकराने के बाद इसकी रफ्तार बढ़कर 120 किलो प्रटिघंटा हो सकती है। मौसम विभाग ने ये भी बताया कि इस तूफान से मुंबई में हाई टाइड आ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई रात 9 बजे हाई टाइड की चेतावनी दी गई थी।

बता दें कि  इस तूफान के कारण मुंबई में आज का दिन किसी मुसीबत से कम नहीं होगा। क्योंकि एक तरफ तो महाराष्ट्र में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ 100 किलों प्रतिघंंटे से आने वाले इस तुफान का खतरा बढ़ रहा है। ये तूफान मुंबई में स्पीड से दस्तक देने की तैयारी में है। जिससे तूफान के कारण समुंद्र में 6 फिट लंबी गहरी लहरे उठ सकती है। लेकिन खुशी की बात ये भी है कि मुंबई भी इस तूफान से निपटने के लिए तैयार है। क्योंकि यहां भी ज्यादातर तैयारियां कर ली गई है और 80 हजार लोगों को महफूज़ जगह पर पहुंचा दिया गया है।

वहीं इस तूफान से निपटने के लिए महाराष्ट्र में NDRF की 20 टीमें तैनात कर दी गई है। जिसमें से 8 टीमें मुंबई में तैनात की गई है। 5 टीमें रामगढ़ और 2 टीमें पालघर में तो वहीं 2 टीमें थाने और 2 रत्नगिरी में इसी के साथ 1 टीम सिंधूदुर्ग में तैनात की गई है। ये दूसरा मौका है जब देश को 2 हफ्तों में दूसरे बड़े तूफान का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले पंश्चिम बंगाल में अम्फान नाम के तूफान ने तबाही मचाई थी जिसमें 72 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद अब अलीबाग में दोपहर को तट पर चक्रवात के टकराने की उम्मीद है।

https://www.bharatkhabar.com/elephant-fed-pineapple-stuffed-with-crackers/

तूफान से बचने के लए समुंद्र के आस-पास आने जाने पर पाबंदियां लगा दी गई है। मुंबई में तूफान से होने वाले भारी नुकसान से बचने के लिए पुख्ता इतेजाम कर लिए गए हैं। इसके लिए मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं लोगों से कहा गया है कि अपने घरों से बाहर न निकले और न ही पार्कों में जाएं।

Related posts

पाकिस्तानी हैं शैय्यद अली शाह गिलानी, वीडियो में खुद किया कुबूल

bharatkhabar

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ नाम पर नई पार्टी बनाने का ऐलान

Rahul

कश्मीरी अलगाववादियों की फंडिंग के खिलाफ याचिका, होगी सुनवाई

bharatkhabar