Breaking News उत्तराखंड देश

बच्चा चोरी गैंग की अफवाह पहुंची उत्तराखंड तक, भीड़ की पिटाई का मामला पकड़ रहा तूल

child theif baccha chor बच्चा चोरी गैंग की अफवाह पहुंची उत्तराखंड तक, भीड़ की पिटाई का मामला पकड़ रहा तूल
  • संवाददाता, भारत खबर

देहरादून। मॉब लिंचिंग की घटनाओं का रुख अब और भी तेजी पकड़ता जा रहा है और इसका असर यूपी के बाद उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। रूद्रपुर के बाद अब दिनेशपुर में दो युवकों की भीड़ द्वारा पिटाई की खबर से यूके में अब प्रशासन एलर्ट हो गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस को बड़ी मुश्किलों के बाद युवक को छुड़ाने में मदद मिली और उसके परिजनों को बुलाकर सख्ती से हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि अनजान युवकों को लोगों ने बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझकर पीट दिया। दोनो युवक नशे में और ठीक से बातचीत नहीं कर पा रहे थे इसलिए लोगों ने पीट दिया। दोनों की पहचान कर ली गई है, युवक राजेश पुत्र रामचरन निवासी बाजार चौकी रुद्रपुर और गोपाल पुत्र दुलाल आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर के रहने वाले हैं।

Related posts

योगी ने कहा जल्द टीबी मुक्त होगा उत्तर प्रदेश, 2025 का है लक्ष्य

Aditya Mishra

सीएम तीरथ रावत ने पलटा त्रिवेंद्र सरकार का फैसला, देवस्थानम बोर्ड से 51 मंदिर बाहर

pratiyush chaubey

मुकुल राय ने हाईकोर्ट में की फोन टेपिंग मामले की शिकायत

Rani Naqvi