featured देश राज्य

मुकुल राय ने हाईकोर्ट में की फोन टेपिंग मामले की शिकायत

Mukul Roy

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेता और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री मुकुल राय ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पश्चिम बंगाल सरकार पर फोन टेप करवाने का आरोप लगाया है। अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ महीने से कोलकाता और दिल्ली में उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हाईकोर्ट उनकी याचिका पर 20 नवंबर को सुनवाई करेगा।

Mukul Roy
Mukul Roy

बता दें कि याचिका में कहा गया है कि अगर दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों एमटीएनएल और वोडाफोन को केंद्र या राज्य सरकार से उनका फोन टेप करने संबंधी कोई आदेश मिला हो तो वो कोर्ट में पेश करें। मुकुल राय की तरफ से वकील दुष्यंत सिंह ने कहा पश्चिम बंगाल में वैसे नेता जिनका संबंध सत्ताधारी दल से नहीं जिन्हें अपने फोन टेप कराये जाने की आशंका है। याचिका में हाल ही में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के उस बयान का भी जिक्र किया गया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके फोन राज्य सरकार टेप करवा रही है।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, 17 से 19 दिसम्बर तक चलेगी प्रतियोगिता

Rahul

69000 शिक्षक भर्ती: पहले सीएम आवास और फिर शिक्षा मंत्री के आवास पर अभ्यर्थियों का घेराव

Shailendra Singh

राज ठाकरे का कार्टून के जरिए पीएम मोदी पर वार, ‘असत्य के साथ मेरा प्रयोग’

Pradeep sharma