featured Breaking News देश राज्य

राज ठाकरे का कार्टून के जरिए पीएम मोदी पर वार, ‘असत्य के साथ मेरा प्रयोग’

raj thackeray राज ठाकरे का कार्टून के जरिए पीएम मोदी पर वार, 'असत्य के साथ मेरा प्रयोग'

इन दिनों बीजेपी पर लगातार विपक्षी पार्टियां हमलावर हो रही है। ऐसे में गांधी जयंती के मौके पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक कार्टून बनाकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून लॉन्च किया है जिसमें महात्मा गांधी और पीएम मोदी दिखाई दे रहे हैं।

raj thackeray राज ठाकरे का कार्टून के जरिए पीएम मोदी पर वार, 'असत्य के साथ मेरा प्रयोग'
raj thackeray

कार्टून में महात्मा गांधी और पीएम मोदी के हाथों में एक-एक किताब है। महात्मा गांधी के हाथों में जो किताब है उसमें ‘माई एक्सपेरिमेंट विद ट्रूथ’ लिखा हुआ है जबकि पीएम मोदी के हाथों में जो किताब है उसमें ‘माई एक्सपेरिमेंट विद लाइज’ लिखा हुआ है। इसका मतलब हुआ है पीएम मोदी के हाथों में जो किताब है उसमें लिखा है कि झूठ के साथ मेरा प्रयोग।

cartoon राज ठाकरे का कार्टून के जरिए पीएम मोदी पर वार, 'असत्य के साथ मेरा प्रयोग'
cartoon

आपको बता दें कि एमएनएस नेता राज ठाकरे ने भी पीएम मोदी को अपने निशाने पर लिया था और काफी सख्त बयान दिया था। जिसमें बुलेट ट्रेन को लेकर राज ठाकरे ने सीधे तौर पर कह दिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए वह बुलेट मुंबई में नहीं बनने देंगे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राज ठाकरे ने कहा है कि पीएम मोदी हमेशा झूठ बोलते हैं और इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री उन्होंने कही भी नहीं देखा है।

उन्होंने कहा कि अभी रेलवे प्रशासन में इतनी खामियां है लेकिन पीएम देश में बुलेट ट्रेन लेकर आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने साफ किया है कि वह मुंबई में बुलेट ट्रेन नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह पांच अक्टूबर को प्रदर्शन भी करने वाले हैं। एक बार फिर से बाहरी लोगों का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि रोजाना हजारों लोग मुंबई में आते हैं। आपको बता दें कि मुंबई में बारिश के कारण लोग एक पुल पर जमा हो गए थे। रेलवे स्ट्रेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज पर कई लोगों का जमावड़ा लग गया था लेकिन काफी पुराना पुल होने के कारण वह जगह जगह से टूटने लग गया। जिससे भगदड़ मच गई थी। इस हादसेम 22 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे।

Related posts

हाईकोर्ट का फैसला, 26 अप्रैल के सभी मुकदमे कर दिए निरस्त, जानिए कब होगी अगली सुनवाई

Aditya Mishra

ऑक्सीजन संकट : लखनऊ से नोएडा तक हाल-बेहाल

sushil kumar

Mahakal Temple Fire: महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान हादसा, पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुख

Rahul