featured उत्तराखंड भारत खबर विशेष

सीएम तीरथ रावत ने पलटा त्रिवेंद्र सरकार का फैसला, देवस्थानम बोर्ड से 51 मंदिर बाहर

uk cm सीएम तीरथ रावत ने पलटा त्रिवेंद्र सरकार का फैसला, देवस्थानम बोर्ड से 51 मंदिर बाहर

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने जबसे कार्यभार संभाला है वो कठोर फैसले लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। फिर चाहे वो त्रिवेंद्र सरकार के सलाहकारों और अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला हो या दर्जाधारियों को हटाने का। इसी क्रम में हरिद्वार पहुंचे सीएम तीरथ सिंह ने साधु-संतो का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद सीएम तीरथ ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कुछ फैसले पलट दिए।

51 मंदिर को बोर्ड से किया बाहर

सीएम तीरथ ने पहला फैसला पलटते हुए बताया कि चार धाम देवास्थानम बोर्ड में शामिल किए गए 51 मंदिर को बोर्ड से बाहर किया जाता है। साथ ही कुंभ मेला सीमा के तहत ढालवाला, मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला में शराब की दुकान हटाने के निर्देश दिए।

सीएम ने तत्काल लिया निर्णय

बता दें हरिद्वार में विहिप के कार्यक्रम में ये निर्णय लिया गया हैं। जहां संत समाज और पुरोहित चारधाम बोर्ड के संगठन में विरोध में हैं। जिसपर कार्यक्रम में सीएम के सामने संतों ने ये मांग रखी थी। जिस पर सीएम तीरथ ने तत्काल प्रभाव से निर्णय लेते हुए 51 मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड से बाहर रखने का निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि छोटे-छोटे मंदिरों को बोर्ड में बाद में शामिल किया गया था। जिस चीज का काफी विरोध हो रहा था, लिहाजा हमें ये निर्णय तुरंत लेना पड़ा।

चारधाम बोर्ड को लेकर मंथन जारी- सीएम

उन्होंने कहा कि चारधाम बोर्ड को लेकर मंथन जारी है। बोर्ड के गठन को लेकर पुरोहितों, साधु-संतों में आक्रोश है और लंबे समय से वो आंदोलन कर रहे हैं। वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी सुप्रीम कोर्ट गए थे।

Related posts

मौसम ने अख्तियार किया नरम रुख, हवाओं के साथ सुहाना हुआ नजारा

bharatkhabar

मेरठः इस टाइम आता है सबसे ज्यादा फर्जी कॉल, जानिए साइबर अपराधियों से बचने के तरीके

Shailendra Singh

पाकिस्तान घोषित होगा आतंक प्रायोजित देशः याचिका ने बनाए रिकॉर्ड

Rahul srivastava