Breaking News दुनिया

अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में आपातकाल की घोषणा, तूफान से बचाव में उठाया कदम

tufan 2 अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में आपातकाल की घोषणा, तूफान से बचाव में उठाया कदम

वाशिंगटन। उष्णकटिबंधीय तूफान डोरियन के खतरनाक रूप धारण करने की आशंका के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में आपातकाल की घोषणा की गयी है। अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। तूफान केंद्र ने कहा, “डोरियन उत्तर-पूर्वी कैरीबियन समुद्र से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और पश्चिमी अटलांटिक में इसके खतरनाक रूप धारण करने की उम्मीद है।

प्रांतीय गवर्नर रोन डे संतीश ने बताया कि पूर्वी कैरीबियाई समुद्र में डोरियन के प्रथम श्रेणी तूफान में तब्दील होने के बाद फ्लोरिडा में आपातकाल की घोषणा की गयी। प्रशासन तूफान के कारण होने वाले भूस्खलन, बाढ़ और बिजली आपूर्ति बाधित होने की घटनाओं से निपटने की तैयारी कर रहा है। मौसम विभाग ने डोरियन के आने वाले दिनों में मजबूत होने और इससे बेहमास तथा फ्लोरिडा के कई हिस्सों के प्रभावित होने का अनुमान लगाया है।

Related posts

ट्रम्प ने किया चीन को लेकर ट्वीट- हर शब्द से वैश्विक बाजारों के डूब गए 13 अरब डॉलर

bharatkhabar

प्लॉगिंग अभियान से होगा भारत गंदगी मुक्त, जॉगिंग के साथ प्लॉगिंग को अपनाएगा इंडिया

mahesh yadav

कपिल की फिल्म में बिग बी ने दी आवाज, कपिल ने कहा धन्यावाद सर

Breaking News