दुनिया

ट्रम्प ने किया चीन को लेकर ट्वीट- हर शब्द से वैश्विक बाजारों के डूब गए 13 अरब डॉलर

donald trump 1 ट्रम्प ने किया चीन को लेकर ट्वीट- हर शब्द से वैश्विक बाजारों के डूब गए 13 अरब डॉलर

नई दिल्ली। इस हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक ट्वीट से वैश्विक बाजारों के 1.36 लाख करोड़ डॉलर डूब गए. ट्रम्प ने इस ट्वीट में महज 102 शब्द लिखे थे. इस प्रकार ट्रम्प के इस ट्वीट के औसतन हर शब्द से वैश्विक बाजारों के करीब 13 अरब डॉलर (करीब 90 हजार करोड़ रुपये) डूब गए।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने की चेतावनी दी है। असल में ट्रम्प ने चीन के साथ व्यापारिक समझौते की संभावना पर तुषारापात करते हुए रविवार को ट्वीट किया था कि वह चीनी वस्तुओं पर टैरिफ यानी आयात शुल्क बढ़ा देंगे. उनकी इस घोषणा से ही वैश्विक बाजारों में गिरावट आनी शुरू हो गई और इसके बाद भारी उतार-चढ़ाव देखा गया।
शिकागो बोर्ड ऑप्शन एक्सचेंज (Cboe) वोल्टेलिटी एक्सचेंज इसके पिछले दो दिनों में 50 फीसदी तक बढ़ गया और यह जनवरी के पहली बार 20 के स्तर पर पहुंचा. यानी बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव रहा. गुरुवार को भी शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में गिरावट देखी गई। ट्रम्प ने इस ट्वीट में लिखा था- पिछले 10 महीने से चीन 50 अरब डॉलर के हाईटेक वस्तुओं पर 25 फीसदी और 200 अरब डॉलर मूल्य की अन्य वस्तुओं पर 10 फीसदी टैरिफ अमेरिका को दे रहा है।
यह भुगतान कुछ हद तक हमारे जबरदस्त आर्थितक नतीजों के लिए जिम्मेदार है. यह 10 फीसदी अब शुक्रवार से बढ़कर 25 फीसदी हो जाएगा. चीन को भेजे जाने वाले 325 अरब डॉलर की अतिरिक्त वस्तुओं पर कोई टैक्स नहीं लगता, लेकिन अब इन पर 25 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा।

Related posts

हैलोवीन फेस्टिवल में भगदड़ होने से 151 लोंगो की मौत, 2 हजार से ज्यादा लोग हुए लापता

Rahul

बरमूडा ट्रैंगल में जाते ही कहां गायब हो जाते हैं विमान, वैज्ञानिकों ने खोला राज 

Trinath Mishra

आरक्षण पर बांग्लादेश में भी बवाल, पुलिस कार्रवाई में 100 छात्र घायल

lucknow bureua