Breaking News दुनिया

तेज झटकों से कांप उठा जापान, अलर्ट जारी कर बचाव करने में जुटी टीमें

इंडोनेशिया के आचे प्रांत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लंगसा शहर रहा केंद्र

एजेंसी, टोक्यो। उत्तरी जापान में आओमोरी प्रांत के पूर्वी तट से सटे इलाकों में भूकंपक के तीव्र झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गयी। जापान मौसम ‌विभाग ने गुरुवार को बताया कि भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी है।

मौसम ‌विभाग के अनुसार भूकंप के झटके स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार सुबह 8:46 बजे महसूस किये गये तथा इसका केंद्र 41.0 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 143.1 डिग्री पूर्वी देशांतर पर केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहरायी में था।

भूकंप के कारण अभी तक किसी तरह की बड़ी क्षति होने या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जापान के परमाणु केंद्रों की निगरानी करने वाले विभाग ने किसी भी परमाणु ऊर्जा केंद्र में असामान्य स्थिति की जानकारी नहीं दी है।

Related posts

हाईकोर्ट का सरकार से सवाल, पैसे खत्म होने पर मरीज को मरने के लिए छोड़ देना चाहिए?

Breaking News

बिहार बोर्ड रिजल्ट घोषित 79.76% विद्यार्थियों को मिली सफलता

bharatkhabar

फिर उठी पाक में बलूचिस्तान और गिलगित को अलग करने की मांग

piyush shukla