Breaking News featured दुनिया देश

बहरीन में मिला मोदी को सम्मान, कई अहम समझौतों के साथ दोनो देशों ने जाहिर की खुशी

pm modi in bahrain बहरीन में मिला मोदी को सम्मान, कई अहम समझौतों के साथ दोनो देशों ने जाहिर की खुशी

एजेंसी, मनामा। पीएम नरेंद्र मोदी को बहरीन में “द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रेनेसां” से सम्मानित किया गया। भारत को मिलने वाला यह सम्मान पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया इसके बाद पीएम मोदी ने भारत और बहरीन के बीच कई अहम समझौते पर बातचीत की।

 ‘‘बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारी बातचीत व्यापक थी और इसमें भारत-बहरीन के रिश्तों से संबंधित व्यापक विषय शामिल थे।’’ –पीएम नरेंद्र मोदी, भारत सरकार

पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी को “द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रेनेसां” से सम्मानित किया गया। इसकी घोषणा बहरीन के शाह द्वारा की गई थी।’’ पीएम मोदी ने यह सम्मान मिलने पर कहा, ‘‘मैं द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां पाकर बहुत सम्मानित और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं, मेरे लिए और मेरे देश के लिए आपकी मित्रता से भी उतना ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं 1।3 अरब भारतीयों की ओर से इस प्रतिष्ठित सम्मान को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सहयोग के नये क्षेत्रों पर चर्चा हुई। द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एच एच शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा दोनों देशों के बीच संस्कृति, अंतरिक्ष,आईएसए और रुपे कार्ड के क्षेत्रों में हुए एमओयू के साक्षी बने।’’ उन्होंने कहा, ‘‘द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए पीएम मोदी ने एचएच शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा, बहरीन के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आयाम को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जाहिर की।’’

Related posts

HP में 13,656 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की मंजूरी, कार्यक्रम में बताया कहां होगा कितना खर्च

Trinath Mishra

आज से शुरू होगा जाट आंदोलन पार्ट-2, प्रशासन ने कसी कमर

kumari ashu

मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा पहली प्राथमिकता- यूपी डीजीपी

Aditya Mishra